×

रणजी ट्रॉफी 2018-19: विकास मिश्रा ने लिए चार विकेट, जलज-विनूप ने केरल को संभाला

दिल्ली के खिलाफ मैच के पहले दिन केरल के विनूप मनोहरन और पोन्नम राहुल ने 77-77 रनों की पारियां खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 14, 2018 8:34 PM IST

सलामी बल्लेबाज पोन्नम राहुल (77), विनूप शीला मनोहरन (नाबाद 77) रन और जलज सक्सेना (68) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से केरल ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मुकाबले के पहले दिन सात विकेट खोकर 291 रन बना लिए।

मनप्रीत ग्रेवाल का पांच विकेट हॉल, तमिलनाडु 213/9

अनुभवी गौतम गंभीर के संन्यास लेने के बाद पहला मैच खेल रही दिल्ली के विकास मिश्रा (78 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से केरल की टीम एक समय 155 रन पर अपना छठा विकेट गवां कर संघर्ष कर रही थी लेकिन विनूप और जलज सातवें विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी कर टीम को बेहतर स्थिति में ले आए।

फैज फजल ने जड़ा अर्धशतक, पहले दिन विदर्भ 243/6

TRENDING NOW

जलज 90वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए जिसके बाद अंपायर ने दिन का खेल समाप्त कर दिया। 113 गेंदो पर 8 चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली। विनूप ने 129 गेंदो पर 10 चौकों, 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली। वहीं विनूप 176 गेंदो पर 77 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। जलज सक्सेना ने