×

रणजी ट्रॉफी: हार्दिक पांड्या ने लिए 5 विकेट, बड़ौदा की मजबूत शुरुआत

पांड्या ने नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए मुंबई टीम के दोनों ओपनर्स को आउट किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 15, 2018 11:52 PM IST

विष्णु सोलंकी (नाबाद 128) के शतक और आदित्य वाघमोडे (नाबाद 87) के अर्धशतक की बदौलत बड़ौदा ने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी  एलीट ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 244 बना लिए।

दोनों बल्‍लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 232 रन की साझेदारी हो चुकी है। मुंबई की टीम ने सुबह आठ विकेट पर 439 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 465 रन बनाए।

पढ़ें: सुरेश रैना की नाबाद अर्धशतकीय पारी से उत्तर प्रदेश संभला

चोट के बाद वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या  ने 81 रन देकर पांच विकेट जबकि भार्गव भट्ट ने 76 रन देकर चार विकेट हासिल किए। 25 साल के हार्दिक को एशिया कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। उनकी नजर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर है।

पांड्या ने नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए मुंबई टीम के दोनों ओपनर्स को आउट किया। पांड्या ने पहले विलास औटे को 12 रन पर आउट किया उसके बाद अदित्य तारे को 15 रन पर आउट कर बड़ौदा टीम को दूसरी कामयाबी दिलाई।

पढ़ें: विदर्भ के पहली पारी में 331 रन, रेलवे के 2 विकेट पर 170 रन

बड़ौदा ने हालांकि पहला विकेट कप्तान केदार देवधर (11) के रूप में 12 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया। इसके बाद आदित्य और विष्णु ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए नाबाद 232 रन की शानदार भागीदारी निभाई और क्रीज पर डटे हैं।

आदित्य ने 237 गेंद में नौ चौके और दो छक्के से नाबाद 87 रन बना लिए हैं। वहीं विष्णु 231 गेंद में 17 चौके की मदद से नाबाद 128 रन बना चुके हैं।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)