×

रणजी ट्रॉफी: सुरेश रैना की नाबाद अर्धशतकीय पारी से उत्तर प्रदेश संभला

उत्तर प्रदेश की टीम एक समय तीन विकेट पर 45 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 15, 2018 11:35 PM IST

बाएं हाथ के अनुभवी बल्‍लेबाज सुरेश रैना के नाबाद 65 रन और प्रियम गर्ग (54) के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी से उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में दूसरे दिन 4 विकेट पर 176 रन बनाए।

दिन का खेल खत्म होन पर रिंकू सिंह (22) रैना के साथ मौजूद थे। दोनों के बीच अब तक 45 रन की साझेदारी हो गई है। टीम अब भी झारखंड से 181 रन पीछे है और उसके छह विकेट शेष है।

पढ़ें: विदर्भ के पहली पारी में 331 रन, रेलवे के 2 विकेट पर 170 रन

उत्तर प्रदेश की टीम एक समय तीन विकेट पर 45 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन रैना और प्रियम की साझेदारी ने उन्हें संकट से उबारा।

झारखंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 278 रन से की और पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज शाहबाज नदीम (109) ने शतकीय पारी खेली तो वही इशांक जग्गी (95) शतक बनाने से चूक गए।

पढ़ें: शुभमन गिल दोहरे शतक से एक रन दूर, पंजाब को बढ़त

दोनों की सातवें विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी से टीम ने पहली पारी में 354 रन बनाए। नदीम ने 215 गेंद की पारी में 14 चौके लगाए।

उत्तर प्रदेश के ध्रुव प्रताप सिंह ने 105 रन देकर छह विकेट लिए।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)