×

अकिंत राजपूत ने की करियर बेस्‍ट गेंदबाजी, UP को मिली शानदार जीत

जीत के साथ ही रणजी ट्रॉफी 2019-19 सीजन में उत्‍तर प्रदेश ने क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 24, 2018 4:49 PM IST

अंकित राजपूत के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन सोमवार को त्रिपुरा को फॉलोऑन के बाद महज 60 रन पर समेट कर पारी और 384 रन से जीत दर्ज की।

इस जीत से उत्तर प्रदेश को बोनस अंक सहित सात अंक मिले और उन्‍होंने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। उत्तर प्रदेश ने 552/7 रन बनाने के बाद अपनी पारी घोषित की थी। इसके जवाब में त्रिपुरा की टीम ने सोमवार को पहली पारी में चार विकेट पर 33 से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान स्मित पटेल की 47 रन की पारी के बावजूद टीम 108 रन पर ऑल आउट हो गयी। जीशान अंसारी ने 33 रन देकर तीन जबकि राजपूत और सौरव कुमार ने दो-दो विकेट लिये।

पढ़ें:- बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक बनाने का पूरा यकीन: अजिंक्य रहाणे

पहली पारी में 444 रन की बढ़त लेने के बाद उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को फॉलोऑन पर खेलने के लिए बुलाया। दूसरी पारी में त्रिपुरा की स्थिति और खराब रही और राजपूत (25 रन पर छह विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 25 ओवर में 60 रन पर सिमट गयी। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये राणा दत्त (22) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।

पढ़ें:- ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा, ‘बेहतरीन कप्तान हैं कोहली’

उत्तर प्रदेश के लिए इम्तियाज अहमद ने भी 12 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके। उत्तर प्रदेश के लिए दोहरा शतक लगाने वाले प्रियम गर्ग (206) मैन ऑफ द मैच रहे।

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)