×

कर्नाटक के खिलाफ रणजी मैच में खेलेंगे पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे

मुंबई और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी के राउंड 4 का मैच 3 जनवरी से बांद्रा कुर्ला में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Dec 31, 2019, 10:04 AM (IST)
Edited: Dec 31, 2019, 10:34 AM (IST)

टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ कर्नाटक के खिलाफ रणजी मुकाबले में मुंबई की ओर से मैदान में उतरेंगे।

मुंबई क्रिकेट संघ ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें दोनों खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा गया है। ये मैच तीन जनवरी से मुंबई के बांद्रा कुर्ला परिसर में खेला जाना है।

रहाणे और शॉ ने मौजूदा सीजन में मुंबई की ओर से दोनों मैच खेले हैं। ये मुकाबले बड़ौदा और रेलवे टीमों के खिलाफ खेले गए थे।

Year-Ender 2019 : रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते रहे विराट कोहली-रोहित शर्मा पर इस मामले में रहे फिसड्डी

शॉ ने बड़ौदा के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था, जिसमें टीम ने जीत दर्ज की। हालांकि वो रेलवे के खिलाफ दोनों पारियों में विफल रहे और रेलवे ने इस मुकाबले में 41 बार की चैंपियन टीम को 10 विकेट से हराया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 63 टेस्ट खेलने वाले रहाणे इन दोनों मैचों में बल्ले से कमाल करने में नाकाम रहे।

बता दें कि राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़े श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

TRENDING NOW

मुंबई रणजी टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (उपकप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी साव, सरफराज खान, शुभम रंजने, आकाश पारकर, सिद्धेश लाड, शम्स मुलानी, विनायक भोईर, शशांक अत्तारडे, रायस्ट डियाज, तुषार देशपांडे, दीपक शेट्टी और एकनाथ केरकर।