×

रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजों का रहा जलवा, जयदेेेेव उनादकट रहे अव्वल

तेज गेंदबाज हार्विक ने नौ मैचों की 17 पारियों में 14.48 के औसत से 52 विकेट हासिल किए

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 16, 2020 8:31 PM IST

हाल में संपन्न रणजी ट्रॉफी सीजन में गेंदबाजों का जलवा रहा. सौराष्ट्र को पहली बार चैंपियन बनाने में उसके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई. सौराष्ट्र के कप्तान और मुख्य तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सर्वाधिक 67 विकेट अपने नाम किए. उनादकट रणजी ट्रॉफी इतिहास के किसी एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे.

उनादकट के बाद दूसरे नंबर पर मेघालय के लेफ्ट आर्म स्पिनर संजय यादव रहे. हरियाणा की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज हार्विक पटेल तीसरे नंबर पर रहे. 28 वर्षीय उनादकट ने इस सीजन में कुल 10 मैच खेले. इसमें उन्होंने 13.23 की औसत से सर्वाधिक 67 विकेट चटकाए. भारतीय टीम के लिए एकमात्र टेस्ट मैच खेलने वाले उनादकट इस दौरान सात बार पांच या उससे ज्यादा और तीन बार 10 या उससे ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं.

Corona Effect: मुंबई स्थित अपना मुख्यालय बंद करेगा BCCI, अब घर से काम करेंगे कर्मचारी

नॉकआउट मुकाबलों में भी उनादकट का अहम योगदान रहा. उन्होंने आंध्र के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल में पहली पारी में चार विकेट लिए. यह मैच ड्रॉ रहा था और सौराष्ट्र सेमीफाइनल में पहुंच गई थी, जहां उसका सामना गुजरात से हुआ और उनादकट ने यहां भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया.

उनादकट ने सेमीफाइनल में पहली पारी में तीन और दूसरी पारी सात विकेट चटकाए तथा कुल 10 विकेट लेकर सौराष्ट्र को खिताबी मुकाबले में पहुंचाया. फाइनल में उन्होंने पहली पारी में दो विकेट अपने नाम किए.

उनादकट का फाइनल से ज्यादा शानदार प्रदर्शन सेमीफाइनल में रहा, जहां उन्होंने एक के बाद एक लगातार दो रिकॉर्ड तोड़े.

सेमीफाइनल समाप्त होने के बाद वह 65 विकेट हासिल कर चुके थे और जोकि रणजी ट्रॉफी के किसी एक सीजन में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा लिया गया सबसे ज्यादा विकेट था और उन्होंने इस मामले में डोडा गणेश के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. पूर्व तेज गेंदबाज डोडा ने 1998-99 के रणजी ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा 62 विकेट लिए थे.

संजय यादव ने किया प्रभावित

उनादकट के बाद अगर किसी गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया तो वह रहे संजय यादव. मेघालय की ओर से खेलने वाले यादव ने सीजन के नौ मैचों की 15 पारियों में 12.65 के औसत से कुल 55 विकेट अपने नाम किए.

Corona Effect: विराट कोहली के RCB सहित IPL के सभी फ्रेंचाइजी टीमों के शिविर रद्द, घर लौटेंगे खिलाड़ी

इस दौरान उन्होंने पांच बार पांच या उससे ज्यादा जबकि तीन बार 10 या उससे ज्यादा का विकेट लेने का कारनामा किया. यादव की टीम मेघालय हालांकि नॉकआउट में नहीं पहुंच सकी. टीम ने नौ मैचों में पांच जीते और तीन ड्रॉ भी खेले.

हार्विक ने भी विकेटों का अर्धशतक लगाया

हरियाणा के हार्विक पटेल भी टीम से इतर बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहे. तेज गेंदबाज हार्विक ने नौ मैचों की 17 पारियों में 14.48 के औसत से 52 विकेट हासिल किए. हार्विक ने इस सीजन में चार बार पांच या उससे ज्यादा जबकि एक बार 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित किया.

इन तीनों गेंदबाजों के अलावा सेना के दिवेश पठानिया नौ मैचों में 50 विकेट के साथ चौथे और त्रिपुरा के मणिशंकर मुरासिंह नौ मैचों में 49 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर रहे.

TRENDING NOW