बिहार के साकिबुल गनी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड; प्रथम श्रेणी डेब्यू में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने
साकिबुल गनी ने कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस 2 ग्राउंड में चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन 387 गेंदों में 50 चौकों की मदद से तिहरा शतक बनाया।
रणजी ट्रॉफी 2021-22 (Ranji Trophy 2021-22) में बिहार के लिए डेब्यू कर रहे साकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने अपने पहले ही प्रथम श्रेणी मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज होने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। गनी ने शुक्रवार को मिजोरम के खिलाफ बिहार के रणजी ट्रॉफी मैच में डेब्यू मैच में 405 गेंदों पर 341 रन बनाए।
22 साल के साकिबुल गनी ने मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 2018/19 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी डेब्यू पर हैदराबाद के खिलाफ 267* रन बनाए थे।
गनी ने कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस 2 ग्राउंड में चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन 387 गेंदों में 50 चौकों की मदद से तिहरा शतक बनाया। साथ ही उन्होंने बाबुल कुमार के साथ 557 रनों की शानदार साझेदारी बनाई।
हालांकि कुमार-गनी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च साझेदारी का कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। पूर्व श्रीलंकाई दिग्गजों ने साल 2006 में श्रील दक्षिण अफ्रीका के लिए 624 रनों की साझेदारी बनाई थी। वहीं रणजी ट्रॉफी में सर्वोच्च साझेदारी का मौजूदा रिकॉर्ड 2016/17 सीज़न में महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगले और अंकित बावने (594 *) के नाम है।
COMMENTS