×

केरल पहली बार रणजी सेमीफाइनल में, गुजरात पर दर्ज की 113 रन की बड़ी जीत

रणजी ट्रॉफी क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में केरल ने मैच के तीसरे दिन ही जीत दर्ज कर ली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 17, 2019, 02:10 PM (IST)
Edited: Jan 17, 2019, 02:15 PM (IST)

रणजी ट्रॉफी 2018-19 के क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में गुजरात को 81 रन पर ऑलआउट कर केरल ने मैच के तीसरे दिन ही 123 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही केरल ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई।

केरल ने गुजरात के समक्ष जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्‍य रखा था। दूसरी पारी के दौरान केरल के बासिल थंपी ने पांच विकेट हॉल अपने नाम कर गुजरात को सस्‍ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई। संदीप वॉरियर ने भी चार विकेट अपने नाम किए।

पढ़ें:- भारत के खिलाफ मेलबर्न वनडे के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन की घोषणा

केरल ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 185/9 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात भी 162 रन पर ऑलआउट हो गया। केरल को पहली पारी के आधार पर 23 रनों की बढ़त मिली। केरल अपनी दूसरी पारी के दौरान भी बड़ा स्‍कोर नहीं बना पाया। दूसरी पारी में टीम 171 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर केरल ने गुजरात को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्‍य दिया था।

पढ़ें:-  वेस्‍टइंडीज अध्‍यक्ष एकादश के खिलाफ मैच में स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने ली हैट्रिक

TRENDING NOW

मैच में गुरुवार को तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो लगा कि गुजरात आसानी से जीत जाएगा, लेकिन लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान महज 18 रन के स्‍कोर पर ही टीम ने चार विकेट खो दिए। कप्‍तान पार्थिव पटेल और रुजुल भट खाता तक नहीं खोल पाए। टीम की तरफ से सर्वाधिक रन तीसरे नंबर पर खेलने आए राहुल वी. शाह 33(70) ने बनाए। दूसरे छोर पर कोई बल्‍लेबाज उनका साथ नहीं निभा सका। वो नाबाद पवेलियन लौटे।