×

रणजी ट्रॉफी क्‍वार्टर फाइनल: 349 रनों की बढ़त से मजबूत स्थिति में उत्‍तर प्रदेश

रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन में उत्‍तर प्रदेश और सौराष्‍ट्र के बीच क्‍वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 17, 2019, 07:30 PM (IST)
Edited: Jan 17, 2019, 07:33 PM (IST)

उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तीसरे दिन गुरुवार को स्टंप तक सौराष्टू के खिलाफ दूसरी पारी में 172/8 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 349 रन कर ली है।

उत्तर प्रदेश ने सुबह सौराष्ट्र की पहली पारी को 208 रन पर समेट दिया था। सौराष्‍ट्र ने दिन की शुरुआत 170/7 से की थी। इससे पहले उत्तर प्रदेश पहली पारी के आधार पर 177 रन से आगे था जिसने पहली पारी में 385 रन बनाये थे।

पढ़ें:-  ‘माही भाई की बल्लेबाजी से बाकी बल्लेबाजों को आत्मविश्वास मिलता है’

इसके बाद दूसरी पारी में सौराष्ट्र के गेंदबाजों धर्मेंद्र सिंह जडेजा (53 रन देकर चार विकेट) और चेतन सकारिया (29 रन देकर तीन विकेट) ने कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनने दी।

उत्तर प्रदेश के लिये मोहम्मद सैफ ने टीम के लिये सर्वाधिक 48 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज राहुल रावत ने 37 रन, प्रियम गर्ग ने 25 रन का योगदान दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक विकेटकीपर उपेंद्र 27 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि पुछल्ले बल्लेबाज अंकित राजपूत ने पांच गेंद खेलकर खाता नहीं खोला था।

पढ़ें:-  केरल पहली बार रणजी सेमीफाइनल में, गुजरात पर दर्ज की 123 रन की बड़ी जीत

सुबह सौराष्ट्र ने सात विकेट पर 170 रन से आगे खेलना शुरू किया और 38 रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिये। प्रेरक माकंड अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे जो बीती रात 42 रन पर खेल रहे थे। उन्होंने 132 गेंद खेलते हुए 10 चौके की मदद से 67 रन बनाये।

उत्तर प्रदेश के लिये यश दयाल ने 55 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले तो अंकित राजपूत और शिवम मावी ने तीन तीन विकेट प्राप्त किये।

TRENDING NOW

(एजेंसी)