×

रणजी ट्रॉफी: वसीम जाफर के दौहरे शतक से मजबूत स्थिति में विदर्भ

वसीम जाफर ने दोहरा शतक लगाने के साथ-साथ फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 19 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 17, 2019 7:57 PM IST

दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर (206) के बेहतरीन दोहरे शतक और रामास्वामी संजय (141) की पारियों की बदौलत डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तीसरे दिन उत्तराखंड के खिलाफ अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने छह विकेट के नुकसान पर 559 रन बनाकर उत्तराखंड पर 204 रनों की बढ़त ले ली है। उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में 355 रन बनाए थे।

पढ़ें:-  ‘माही भाई की बल्लेबाजी से बाकी बल्लेबाजों को आत्मविश्वास मिलता है’

विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में तीसरे दिन मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान 260 रनों के साथ शुरुआत की थी। संजय अपनी पारी में 29 रन जोड़कर आउट हो गए। उन्हें धनराज शर्मा ने 349 के कुल स्कोर पर आउट किया।

पढ़ें:-  केरल पहली बार रणजी सेमीफाइनल में, गुजरात पर दर्ज की 123 रन की बड़ी जीत

उनके जाने के बाद मेजबान टीम ने गणेश सतीश (0), मोहित काले (7) के रूप में दो विकेट जल्दी खो दिए। जाफर को इसके बाद अक्षय वाडकर (98) का साथ मिला और दोनों टीम का स्कोर 438 तक पहुंचाया। जाफर दोहरा शतक पूरा करने के बाद मयंक मिश्रा का शिकार बने। जाफर ने अपनी बेहतरीन पारी में 296 गेंदों का सामना करते हुए 26 चौके मारे। मयंक ने वाडकर को शतक पूरा नहीं करने दिया और 553 रनों के कुल स्कोर पर उन्हें पवेलियन भेज दिया।

दिन का खेल खत्म होने तक आदित्य सरवाते 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ अक्षय वघारे तीन रन बनाकर विकेट पर मौजूद हैं।

TRENDING NOW

(एजेंसी)