×

Ranji Trophy: लारा के रिकॉर्ड से चूके तन्मय लेकिन तोड़ा सबसे ज्यादा छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड

तन्मय अग्रवाल के पास ब्रायन लारा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था लेकिन वह 366 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 27, 2024 1:58 PM IST

हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. 28 साल के तन्मय 366 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे और इस तरह वह वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara’s world record) का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नाबाद 501 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. तन्मय भले ही लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए लेकिन एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया.

तन्मय ने अपनी 366 रनों की शानदार पारी में कुल 26 छक्के लगाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कोलिन मुनरो के नाम था. मुनरो ने 2015 में सेंट्रल डिस्ट्रीक के खिलाफ ऑकलैंड की ओर से 23 छक्के जड़े थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में एक पारी सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामलें में तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के शफीकउल्लाह शिनवारी हैं. शिनवारी ने बूस्ट के खिलाफ काबूल रिजन की ओर से खेलते हुए 22 छक्के ठोके थे.

तन्मय ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

तन्मय ने पहाड़ जैसा स्कोर बनाने के लिए 181 गेंदे ली जिसमें 34 चौके और 26 छक्के शामिल हैं. तन्मय की इस शानदार तिहरे शतक के दम पर हैदराबाद ने अपनी पहली पारी 615/5 रन के स्कोर पर घोषित की. भारतीय क्रिकेट की बात करें तो तन्मय ने ईशान किशन और शक्ति सिंह को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम संयुक्त रूप से 14 छ्क्के थे.

तन्मय अग्रवाल ने 26 जनवरी को मैच के पहले दिन अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मैच में क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरे शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. तन्मय ने 147 गेंदों में तिहरा शतक बनाकर साउथ अफ्रीका के मार्को मराइस का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने बॉर्डर और वेस्टर्न प्रोविंस के बीच मैच के दौरान 191 गेंद में तिहरा शतक बनाया था.

TRENDING NOW

छक्कों की लगाई झड़ी

हैदराबाद ने 48 ओवर में एक विकेट पर 529 रन बनाये जिसमें से तन्मय ने 160 गेंद में नाबाद 323 रन बनाये. अरूणाचल की टीम 172 रन पर आउट हो गई. तन्मय ने अपनी पारी में 33 चौके और 21 छक्के लगाये. दूसरे दिन तन्मय ने 43 रन जोड़े और 366 रन बनाकर आउट हो गए. बता दें, अग्रवाल का 366 रन एमवी श्रीधर के साथ किसी भारतीय द्वारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में संयुक्त रूप से चौथा उच्चतम स्कोर है. सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बीबी निंबालकर के नाम है, जिन्होंने महाराष्ट्र और काठियावाड़ के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में नाबाद 443 रन बनाए थे.