×

पुराने प्रारूप पर लौटेगी रणजी ट्रॉफी

बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी में फिर से ‘घरेलू और बाहर’ पुराने प्रारूप पर लौटने का फैसला किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 30, 2017 10:18 AM IST

रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र टीम के लिए रणजी खेलते थे  © Getty Images
रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र टीम के लिए रणजी खेलते थे © Getty Images

बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी में फिर से ‘घरेलू और बाहरी मैदान’ वाले पुराने प्रारूप पर लौटेगा। इसका फैसला सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली तकनीकी समिति में होगा, बैठक दो अगस्त को कोलकाता में आयोजित होगी। तकनीकी समिति की बैठक के बाद दौरे और कार्यक्रम समिति की बैठक होगी जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्तूबर नवंबर में भारत की घरेलू श्रृंखला का कार्यक्रम तय किया जायेगा। काफी समय बाद बीसीसीआई की किसी उप समिति की बैठक हो रही है, चूंकि कैब अध्यक्ष गांगुली काफी व्यस्त हैं इसलिए बैठक यह कोलकाता में ही होगी। बीसीसीआई ने 2016 -17 में रणजी ट्राफी मैच दोनों टीमों के घरेलू मैदान को छोड़ किसी तीसरे मैदान पर कराने का फैसला लिया था चूंकि मेजबान टीम द्वारा अनुकूल पिचें बनवाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी ।

साल की शुरूआत में हालांकि मुंबई में हुए कप्तानों के सम्मेलन के दौरान घरेलू टीमों के कप्तानों ने इसे नकार दिया था। हालांकि अब बोर्ड अपने पुराने तरीके पर वापस लौटना चाहता है। वहीं उत्तर प्रदेश रणजी क्रिकेट टीम का नया कोच मृत्यंजय को नियुक्त किया गया है जो पूर्व कोच मनोज प्रभाकर का स्थान लेंगे। इसके साथ ही उप्र रणजी टीम में पहली बार निदेशक पद ग​ठित किया गया है और इसके लिये पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी गोपाल शर्मा का चयन किया गया है। उत्तर प्रदेश सीनियर पुरुष टीम चयन समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रिजवान शमशाद को दी गयी है जबकि महिला चयन समिति की अध्यक्ष नीतू डेविड को बनाया गया है। [ये भी पढ़ें: मिताली राज को सम्मानित करेगी तेलंगाना सरकार]

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की कार्यसमिति की बैठक आज मसूरी में आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में हुई । बैठक के बाद यूपीसीए के सचिव युदधवीर सिंह ने भाषा को बताया कि रणजी टीम का कोच प्रदेश के पूर्व रणजी खिलाडी मृत्यंजय को बनाया गया है। जबकि उनकी मदद के लिये पहली बार यूपीसीए ने निदेशक पद का गठन किया है जिसकी कमान पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी गोपाल शर्मा को दी गयी है। टीम के गेदबाजी कोच ए डब्लूय जैदी होंगे। [ये भी पढ़ें: भारत के लिए विश्व कप खेलना सपने जैसा था: एकता बिष्ट]

TRENDING NOW

महिला टीम के निदेशक पद पर दीपक शर्मा को नियुक्त किया गया है। दीपक शर्मा यूपीसीए के सीओओ की जिम्मेदारी भी संभाल रहे है। महिला सेलेक्शन टीम के अन्य सदस्यों में पूनम चौधरी, राकी जायसवाल शामिल है।