This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
सिद्धार्थ कौल के 'चैलेंज' को राशिद खान ने दिया कुछ ऐसा जवाब
अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने आईपीएल-11 में कुल 21 विकेट लिए थे।
Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 24, 2018 6:21 PM IST

कुछ समय पहले केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ चैलेंज शुरू किया था। इस चैलेंज में सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस का वीडियो शेयर करते हुए आप किन्हीं तीन लोगों को नॉमिनेट कर सकते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रहा है।
इसी चैलेंज के तहत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने अपनी एक वीडियो पोस्ट करते हुए हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान को चैलेंज किया था जिसे इस 19 साल के खिलाड़ी ने स्वीकार कर लिया है।
राशिद ने कौल के चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपनी एक वीडियो टिवटर पर शेयर की है जिसमें वो एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। राशिद ने ‘ हम फिट तो इंडिया फिट’ की जगह # हम फिट तो वर्ल्ड फिट # लिखा है।
The pain you feel today ,will be the Strength you feel tomorrow . #fitnesschallange accepted @sidkaul22 fitness key to success #humfittoworldfit pic.twitter.com/W6eYkHXApq
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) June 23, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस युवा लेग स्पिनर की आईपीएल में प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। पीएम ने मन की बात में कहा कि बॉलर राशिद खान ने इस वर्ष आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-11 के लिए रिटेन किया था। राशिद ने 17 मैचों में 21 विकेट लिए थे। वो गेंदबाजी में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य हथियार थे।
Fitness is a way of life. @KaulUday Bhai & Trainer Sagar Bhai’s #FitnessChallenge is accepted. I further nominate @harbhajan_singh paaji & @BhuviOfficial bhai. Also taking this challenge international I nominate @rashidkhan_19 to show his fitness moves #HumFitToIndiaFit @Ra_THORe pic.twitter.com/ZRfZcM2vTC
TRENDING NOW
— Siddharth Kaul (@sidkaul22) June 6, 2018