×

गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी अहम लीग से हुआ बाहर, लगातार दूसरे सीजन दिया सबको झटका

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली बिग बैश लीग के आगामी सीजन से पहले बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बीबीएल के अगले सीजन में गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 19, 2024 3:04 PM IST

आईपीएल की तरह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बिग बैश लीग फैंस को काफी पसंद आता है. बिग बैश की लोकप्रियता क्रिकेट जगत में काफी है. इस लीग में दुनिया भर के स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं. हालांकि बिग बैश के अगले सीजन से पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले राशिद खान बिग बैश लीग से बाहर हो गए हैं. राशिद ने बिग बैश लीग से बाहर होने का फैसला क्यों किया है फिलहाल यह साफ नहीं है.

राशिद खान हुए बिग बैश लीग से बाहर

बिग बैश लीग ने राशिद खान को बाहर होने की जानकारी साझा की है. उनके अनुसार राशिद निजी कारणों की वजह से लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. यह लगातार दूसरी बार है जब राशिद खान बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. पिछले साल राशिद पीठ की सर्जरी की वजह से लीग में नहीं दिखे थे. इस बार उनके बाहर रहने की वजह साफ नहीं हो पाई है.

राशिद ने बिग बैश लीग के आगामी सीजन 2024-25 के ड्रॉफ्ट के लिए अपना नाम नहीं दिया है. उनके नाम नहीं देने के बाद ही यह माना जा रहा है कि वह लीग में नहीं दिखेंगे.

राशिद का पुराना बयान चर्चा में

बिग बैश लीग से बाहर होने की जानकारी सामने आने के बाद राशिद खान का एक पुराना बयान काफी चर्चा में है. इस बयान में राशिद खान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज ना खेलने के फैसले का विरोध करते हुए बिग बैश से दूर रहने की बात कही थी.

TRENDING NOW

आपको बता दें कि राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. राशिद ने अफगानिस्तान के इस कमाल के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई थी.