×

VIDEO: राशिद खान ने उड़ाए हारिस राउफ के तोते, लगाया ऐसा शॉट की पाकिस्तानी गेंदबाज हुआ हक्का-बक्का

अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने हाल ही में इंग्लैंड में खेले जाने वाली द हंड्रेड में पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राउफ के खिलाफ कमाल का शॉट लगाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 4, 2024 5:07 PM IST

नई दिल्ली. इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड का खुमार अपने चरम पर है. लीग में दुनियाभर के टॉप खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के लिए अपना दमखम लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में इस लीग से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ पर हैरतअंगेज शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

राशिद का यह शॉट इतना कमाल का था कि हारिस राउफ इसे देख कर हक्के-बक्के रह गए. यह पहली बार नहीं है जब हारिस राउफ पर किसी बल्लेबाज ने हैरतअंगेज शॉट लगाया है. उनपर आजकल बल्लेबाज ज्यादा ही हमलावर नजर आते हैं.

राशिद खान ने बल्ले से किया कमाल

द हंड्रेड ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से राशिद खान के इस कमाल के शॉट का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हारिस गेंदबाजी के लिए जैसे ही रनअप से आगे बढ़ते हैं राशिद खान बल्लेबाजी के दौरान ऑफ स्टंप की ओर जाते रहते हैं. जब हारिस गेंद फेंकते हैं उस वक्त राशिद खान ऑफ स्टंप के बाहर खड़े रहते हैं. राशिद को बाहर देख हारिस उनके पैरों की ओर गेंद फेंकते हैं. राशिद इस गेंद के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आते हैं वह गेंद को अपने पास आने देते हैं और आखिरी वक्त में उसे अजीबोगरीब अंदाज में फाइन लेग की ओर खेल देते हैं.

राशिद का यह शॉट इतना शानदार होता है कि कोई भी फील्डर गेंद के आस-पास भी नहीं पहुंच पाता है और गेंद सीधा बाउंड्री लाइन की ओर चली जाती है. राशिद ने इस मुकाबले में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 13 रन बनाए थे.

TRENDING NOW

राशिद की टीम को मिली हार

मुकाबले की बात करें तो इसमें राशिद खान की टीम ट्रेंट रॉकेट्स को हारिस राउफ की टीम वेल्श फायर के हाथों 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्श फायर ने 129 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ट्रेट रॉकेट्स की टीम 125 रन ही बना सकी. मुकाबले में वेल्श फायर की ओर से हारिस राउफ ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए.