×

टी20 में धूम मचाने के बाद क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मट खेलने के लिए तैयार हैं राशिद खान

राशिद यूएई टी10 लीग में मराठा अरेबियंस के लिए खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 24, 2018 3:26 PM IST

अफगानिस्तान के लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान यूएई की टी10 क्रिकेट लीग में खेलने के लिए तैयार हैं। राशिद टी10 क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में मराठा अरेबियंस के साथ खेलेंगे। मराठा फ्रेंचाइजी ने 19 साल के राशिद को सोमवार को टूर्नामेंट के मिनी ड्रॉफ्ट के दौरान चुना।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/watch-sarfraz-ahmed-does-an-ms-dhoni-against-zimbabwe-heres-what-happened-728671″][/link-to-post]

दुबई में आयोजित हुए मिनी ड्रॉफ्ट के दौरान मराठा अरेबियंस ने राशिद के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर को भी टीम में शामिल किया। फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के साथ पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल और इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स को रीटेन किया।

राशिद ने इस नए सफर के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं टी10 लीग के दूसरे सीजन में मराठा अरेबियंस के साथ खेलने को उत्साहित हूं। पूरी दुनिया में टी20 फॉर्मेट खेलने के बाद मैं इस नई चुनौती के लिए तैयार हूं। टी10 फॉर्मेट मेरे लिए परफेक्ट सेट अप है। मैं दिग्गज खिलाड़ियों के साथ दुनिया का सबसे छोटा फॉर्मेट देखने का इंतजार कर रहा हूं।”

मराठा अरेबियंस पेसेफिक वेंचर के परवेज खान, बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान और एक्वा प्रॉपर्टीज के अली टुंबी की टीम है। टीम के सह मालिक परवेज खान, “हम बड़ी खुशी से राशिद खान और जेम्स फॉकनर का मराठा अरेबियंस में स्वागत करते हैं। राशिद आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर आने वाला सबसे युवा खिलाड़ी है। मुझे यकीन है कि राशिद हमारी टीम के लिए अहम खिलाड़ी होंगे।”

TRENDING NOW

सह मालिक और बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान ने कहा, “नया सीजन हमारे लिए नई उम्मीद लेकर आया है। हम एक नया गार्ड ले रहे हैं और कई विचार-विमर्श के बाद टीम को चुनने के लिए गए हैं। हम राशिद और जेम्स फॉकनर के टीम में शामिल होने को लेकर बेहद रोमांचित हैं।”