×

19 साल का राशिद खान 30 के खिलाड़ी जितना पक्का है

टी 20 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाने वाले राशिद भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के ऐतिहासिक पहले टेस्ट मैच से इस फॉर्मेट में डेब्यू करेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 2, 2018 12:06 AM IST

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस ने कहा कि 19 साल के युवा गेंदबाज राशिद खान को खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट (टेस्ट मैच) में सफलता पाने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि उनका दिमाग 30 साल के खिलाड़ी जितना परिपक्व है।

टी 20 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाने वाले राशिद भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के ऐतिहासिक पहले टेस्ट मैच से इस प्रारूप में पदार्पण करेंगे। इससे पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी के सिर्फ चार मैच खेले हैं जिससे उन्हें भारत जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ परेशानी आ सकती है।

राशिद के बारे में वेस्टइंडीज के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह अपनी उम्र से ज्याद परिपक्व है।

सिमंस ने कहा , ‘‘ राशिद सिर्फ 19 साल का है लेकिन उसका दिमाग 30 साल जितना परिपक्व है। उसे पता है कि टीम को उससे क्या उम्मीदें हैं। लेकिन , हां मुजीब (17 साल) युवा है देखते है वह इससे कैसे निपटता है। ’’

टेस्ट मैच में घैर्य जरूरी होता है और सिमंस को उम्मीद है कि राशिद आयरलैंड के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में किये प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे। राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ पिछले साल चार दिवसीय मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। उसने विकेट भी चटकाए। उसने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भी विकेट लिया।

भारत के साथ ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले सिमंस आफगानिस्तान की दो टीमों के साथ काम कर रहे , एक जो यहां बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 श्रृंखला खेलेगी और दूसरी भारत के खिलाफ एकलौते टेस्ट मैच में उतरेगी।

उन्होंने कहा , ‘‘ यह मुश्किल स्थिति है कि टेस्ट और टी 20 टीम एक साथ तैयारी कर रही है लेकिन जैसे जैसे हम मैच के करीब पहुंच रहे हैं चीजें आसान हो रही हैं। आज कल दौरे ऐसे ही तय होते हैं।

TRENDING NOW

सिमंस को लगता है कि भारत के खिलाफ टेस्ट में गेंदबाजों से बड़ी परीक्षा बल्लेबाजों की होगी।