×

रवि शास्त्री बनेंगे टीम इंडिया के कोच?

रवि शास्त्री ने पहली बार खुले तौर पर कहा कि वो कोच पद के लिए आवेदन देंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - June 27, 2017 5:22 PM IST

विराट कोहली और रवि श्स्त्री के   रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं © Getty Images
विराट कोहली और रवि शास्त्री के बीच रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं © Getty Images

अनिल कुंबले के भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद सबके जहन में सवाल उठ रहे हैं कि अब टीम इंडिया का कोच कौन बनेगा। न्यू इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक पहली बार रवि शास्त्री ने इस बात को माना है कि वो भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन देंगे। शास्त्री ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बताया, ”हां, मैंने भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन देने का फैसला किया है।” आपको बता दें कि ये पहली बार है जब शास्त्री ने खुले तौर पर इस बात को माना है कि वो कोच पद के लिए आवेदन देंगे।

अगर शास्त्री कोच पद के लिए आवेदन देते हैं तो माना जा रहा है कि उनका भारतीय टीम का कोच बनना तय है। शास्त्री जब टीम इंडिया के डायरेक्टर थे तो कोहली और उनके बीच रिश्ते काफी अच्छे थे। इस दौरान ये माना जा रहा था कि शास्त्री ही टीम इंडिया के कोच बनेंगे, लेकिन बाद में अनिल कुंबले को भारतीय टीम का कोच बना दिया गया। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद कुंबले ने ट्वीट कर कहा था कि कोहली को उनकी शैली और कोच बने रहना पसंद नहीं है। हालांकि कुंबले के इस्तीफा देने के बाद कई खुलासे हुए और कई तरह की बातें सामने आईं।

TRENDING NOW

खबरें इस बात की भी थी कि विराट कोहली और अनिल कुंबले के मतभेदों के बीच क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने कप्तान विराट कोहली से बातचीत की लेकिन सीएसी सदस्य अनिल कुंबले से नहीं मिले। मंगलवार को बीसीसीआई के साथ हुई बैठक में भी अनिल कुंबले ने कहा कि सीएसी उनसे नहीं मिलना चाहती क्योंकि उन्होंने(कुंबले) कोई गलती ही नहीं की है। कुंबले ने बीसीसीसीआई से कहा, ‘सीएसी विराट कोहली से मिली मुझसे नहीं, इसका मतलब ये है कि मैं सही हूं।’