×

भारतीय टीम को जीत की लय बरकरार रखना होगा: रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को बांग्लादेश को हल्के में ना लेने की चेतावनी भी दी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 23, 2016 11:09 AM IST

रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को जीत की लय बरकरार रखने की सलाह दी है © Getty Images
रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को जीत की लय बरकरार रखने की सलाह दी है © Getty Images

भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री एशिया कप में भारतीय टीम से एक पॉजीटिव शुरूआत चाहते हैं। रवि शास्त्री ने कहा कि जीत एक आदत है और भारतीय टीम बुधवार से शुरू होने वाले एशिया कप में इस सिलसिले को जारी रखना चाहेगी। भारतीय टीम 24 फरवरी को मेजबान बांग्लादेश से भिड़ेगी इस पर शास्त्री ने कहा कि अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले हर गेम महत्वपूर्ण है। जीत एक आदत है और जब आप अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहे हो तो यह जरूरी है कि आप इस आदत को जारी रखे। शास्त्री ने आगे कहा कि अपने काम पर फोकस करें और यह जरूर तय कर ले कि आप अतिआत्मविश्वास में तो नहीं हैं या आप लापरवाह तो नहीं हैं। ALSO READ: क्या करेगी भारतीय टीम अगर जसप्रीत बुमराह या आशीष नेहरा चोटिल हो गए?

भारतीय टीम इस समय शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है। भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर 3-0 से हराया तो इसके बाद श्रीलंका को अपनी धरती पर 2-1 से मात दी। शास्त्री ने कहा कि जैसा मैंने कहा कि टी20 विश्व कप से पहले सभी गेम महत्वपूर्ण हैं। हम अच्छी लय में हैं और यह जरूरी है कि हम इस लय को बरकरार रखें। बांग्लादेश द्वारा हरी पिच तैयार करने के सवाल पर शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम पिचों को लेकर बिल्कुल परेशान नहीं है, टीम सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहती है।

TRENDING NOW

हालांकि रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को बांग्लादेश को हल्के में ना लेने की चेतावनी भी दी। मैंने बांग्लादेश में क्रिकेट को बढ़ते देखा है। मैं 90 के दशक में एक ब्रॉडकास्टर की तरह आया था और मुझे खुशी है कि बांग्लादेश ने जिस तरह इस खेल में तरक्की की है और बांग्लादेश एक टीम के रूप में खेली है। जिस तरह उन्होने वनडे क्रिकेट खेली है उन्होने दिखाया है कि उनको हल्के में नहीं लिया जा सकता है।