×

रवि शास्त्री ने कोच राहुल द्रविड़ पर साधा निशाना, बोले- इतने ब्रेक की क्या जरूरत

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को 3 मैचों की T20I सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसके लिए वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 17, 2022 3:32 PM IST

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को 3 मैचों की T20I सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसके लिए वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है। राहुल द्रविड़ को आराम दिए जाने के कारण लक्ष्मण को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। हालांकि पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ को लगातार ब्रेक दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाये हैं।

ये पहली बार नहीं है जब राहुल द्रविड़ और उनके कोचिंग स्टाफ को आराम दिया गया है। लक्ष्मण ने उस वक्त भी कार्यवाहक कोच की भूमिका निभाई थी जब टीम इंडिया ने इस साल आयरलैंड और जिम्बाब्वे का दौरा किया था। बता दें, न्यूजीलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ के अलावा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी पारस म्हाम्ब्रे को भी आराम दिया गया है।

रवि शास्त्री ने प्राइम वीडियो के साथ बातचीत में कहा, “मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता। मैं कोच रहते हुए अपनी टीम और खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं ताकि चीजें मेरे कंट्रोल से बाहर न हो। आपको इतने ब्रेक की क्या जरूरत है। आपको IPL के दौरान दो-तीन महीने का ब्रेक मिलता है जो एक कोच के आराम के लिए काफी है। इसके अलावा मुझे लगता है कोच को हमेशा टीम के साथ रहना चाहिए चाहे वह जो भी हो।”

TRENDING NOW

द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ की गैरमौजूदगी में हृषिकेश कानिटकर और साईराज बहुतुले क्रमशः बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। द्रविड़ और उनके कोचिंग स्टाफ की भारत के बांग्लादेश दौरे पर वापसी होगी। भारत के बांग्लादेश दौरे का आगाज 4 दिसंबर से वनडे सीरीज के जरिए होगा।