×

रविचंद्रन अश्विन के पंजाब टीम से अलग होने पर नेस वाडिया का बड़ा बयान

किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने अश्विन के दूसरी टीम में जाने को लेकर बयान दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - November 7, 2019 9:52 AM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया ने बुधवार को कहा कि फ्रेंचाइजी और पूर्व कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक कोई करार नहीं किया है। अश्विन के जाने के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम की कमान सौंपे जाने की संभावना है।

किंग्स इलेवन पिछले दो महीने से दिल्ली कैपिटल्स के साथ बातचीत कर रहा था लेकिन अब पता चला है कि कुछ अन्य टीमें भी अश्विन में दिलचस्पी दिखा रही हैं। अश्विन पिछले दो सीजन से टीम के कप्तान थे लेकिन उनकी अगुवाई में टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी।

वाडिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि काफी अटकलबाजी चल रही है लेकिन हम अभी बात कर रहे हैं। अश्विन बहुत अच्छा और बहुमुखी प्रतिभा का धनी खिलाड़ी है। हम कई टीमों (दिल्ली सहित) से बात कर रहे हैं और जब भी स्थिति स्पष्ट होगी हम उसकी घोषणा करेंगे।’’

रिषभ पंत को एडम गिलक्रिस्ट की सलाह- धोनी जैसा बनने की कोशिश ना करें

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘हम (अश्विन और किंग्स इलेवन) आपसी सहमति से इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हमें अलग होना चाहिए। हम कुछ टीमों से बात कर रहे हैं जहां से हमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिले तथा अश्विन और हमें दोनों को फायदा हो। हम हर किसी के लिये सर्वश्रेष्ठ करार चाहते हैं।’’