×

रिषभ पंत को एडम गिलक्रिस्ट की सलाह- धोनी जैसा बनने की कोशिश ना करें

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने रिषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी से सीख लेने की सलाह दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - November 6, 2019 3:53 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय प्रशंसकों और मीडिया को सलाह देते हुए कहा है कि वो युवा रिषभ पंत की तुलना दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से ना करें। गिलक्रिस्ट ने पंत को भी सलाह देते हुए कहा है कि वो धोनी से जितना सीख सकते हैं, सीखें लेकिन उनके जैसा बनने की कोशिश ना करें। पंत को धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन हालिया दौर में वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं। वो जब भी विफल होते हैं, उनकी तुलना सीधे धोनी से की जाती है।

गिलक्रिस्ट ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “भारतीय प्रशंसकों और पत्रकारों को मेरी नंबर-1 सलाह है कि वह पंत और धोनी की तुलना नहीं करें। धोनी शानदार हैं उनके जैसा कोई नहीं है। मेरा निजी अनुभव है। मैं जब टीम में आया था तब इयान हिली ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कीपर हुआ करते थे। उनके बाद में आया। मैंने हिली से सीखने की कोशिश की लेकिन उनके जैसा बनने की नहीं। मैं पंत से यही कहूंगा कि धोनी से जितना सीख सकते हो सीखो, लेकिन धोनी जैसा बनने की कोशिश नहीं करो, बल्कि पंत बनो।”

अगले भारत दौरे पर डे-नाइट टेस्ट खेल सकता है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिन-रात टेस्ट मैच खेला था। भारत ने इसके लिए शुरुआती दौर में रजामंदी नहीं दी थी, लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के बाद भारत ने इस ओर कदम बढ़ाया और अब 22 से 26 नवंबर के बीच भारत कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला दिन-रात फॉर्मेट का टेस्ट मैच खेलेगी।

गिलक्रिस्ट को उम्मीद है कि भारत अपने अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेलेगी। दिन-रात फॉर्मेट पर पूर्व विकेटकीपर ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि भारत अपने अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। मैं डे-नाइट को पहले ज्यादा पसंद नहीं करता था, लेकिन अब मैं इसके सकारात्मक प्रभाव देखता हूं जो टेस्ट क्रिकेट को फायदा पहुंचाएंगे। इस दौर के खिलाड़ियों ने इसे पसंद किया है।

‘DRS जैसी चीजों को समझने के लिए रिषभ पंत को समय देने की जरूरत’

टेस्ट चैंपियन पर बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “टेस्ट चैंपियनशिप के लाने से पता चलता है कि आईसीसी की कोशिश है कि हर टेस्ट मैच की अहमियत हो। टीम अगर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे भी है तो टेस्ट चैंपियनशिप में मिलने वाले अंकों के हिसाब से वो तीसरे टेस्ट मैच को हल्के में नहीं लेगी और जीतने की कोशिश करेगी। इस चक्र को देखना बेहद रोचक होगा। खिलाड़ियों को ये पसंद भी आ रहा है। हां यह इसकी गांरटी नहीं दे सकती कि इससे मैदान पर दर्शक आएंगे। टेस्ट की अपनी अलग दर्शक श्रेणी है।”

प्रयोग करने के लिए टी20 सबसे अच्छा फॉर्मेट

बीसीसीआई अपनी घरेलू टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ‘पावर प्लेयर’ का नियम लाने पर बात कर रहा है। इस नियम के मुताबिक टीम मैच में कभी भी ओवर खत्म होने के बाद या विकेट गिरने के बाद खिलाड़ी को बदल सकती हैं। इस नियम के तहत टीमों को 11 खिलाड़ियों की घोषणा नहीं करनी होगी, बल्कि 15 खिलाड़ियों के नाम चुनने होंगे।

मैच फिक्सिंग में बैंगलुरू पुलिस के हत्‍थे चढ़ा बल्‍लेबाज

TRENDING NOW

इस नियम पर गिलक्रिस्ट ने कहा कि टी-20 प्रयोग के लिए सही मंच है। उन्होंने कहा, “किसी भी नियम को लागू करने से पहले हम एक क्रिकेट बॉडी के तौर पर ये समझते हैं कि ये काम करेगा या नहीं करेगा। आईपीएल बड़ा टूर्नामेंट है, लेकिन टी-20 क्रिकेट प्रयोग करने के हिसाब से अच्छा प्लेटफॉर्म है और अगर ये काम नहीं करता है तो हम इसे वापस ले सकते हैं। इसमें प्रयोग करने में हर्ज नहीं है।”