×

रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली के खिलाफ शिकायत करने की खबरों को बताया 'Fake News'

आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अश्विन ने बोर्ड के सचिव जय शाह को बताया कि विराट ने अपने रवैये से उन्हें ‘असुरक्षित’ महसूस कराने का प्रयास किया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 30, 2021 10:40 PM IST

भारतीय टीम के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने उनके कप्तान विराट कोहली के खिलाफ शिकायत करने की खबरों के फेक न्यूज बताया है।

अश्विन ने सोशल मीडिया के जरिए इस रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा जा रहा था कि टेस्ट टीम में भी कई सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली के रवैये से परेशान थे और उन्होंने बीसीसीआई से इसकी शिकायत की थी और अश्विन इन खिलाड़ियों में प्रमुख थे।

भारतीय खिलाड़ियों के कोहली के खिलाफ बीसीसीआई को शिकायत करने की खबर आईएएनएस में छपी थी।  अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए न्यूज एजेंसी आईएएनएस को फेक न्यूज फैलानी वाली एजेंसी बताया।

उन्होंने लिखा, “मैं उस हैंडल को ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं जिसे ‘फेक न्यूज’ कहा जाता है। उसे गॉसिप और मजे के लिए इस्तेमाल किया जाता है।”

अश्विन ने आगे लिखा, “ओह या!! शुक्रिया दोस्तों। मुझे मिल गया। अभी पता चला कि उन्होंने अपना नाम बदलकर आईएएनएस कर लिया है और बाकी लोग उनसे बयान लेते है। बहुत मजेदार।”

TRENDING NOW

आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) के दौरान विराट ने अश्विन से कहा था कि वो खेल के प्रति फोकस नजर नहीं आ रहे हैं. अश्विन ने बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) को बताया कि विराट ने अपने रवैये से उन्हें ‘असुरक्षित’ महसूस कराने का प्रयास किया।