×

अश्विन ने डेविड वार्नर को बनाया 'बनी'; स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद 10 बार आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बने

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 9, 2021 12:03 PM IST

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को आउट कर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तीसरे मैच के तीसरे दिन जब वार्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दूसरी पारी की शुरुआत करने आए तो फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वार्नर दूसरी पारी में भी फेल हुए और मात्र 13 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए।

आर अश्विन द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट किए गए बल्लेबाज
10 डेविड वार्नर *
9 एलेस्टर कुक
7 ई कोवान / बेन स्टोक्स

इस डिसमिसल के साथ अश्विन ने वार्नर को टेस्ट क्रिकेट में कुल दसवीं बार आउट किया। अश्विन से पहले ये कीर्तिमान केवल इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम था, जिन्होंने वार्नर को अब तक कुल 12 बार आउट किया है।

TRENDING NOW

साल 2019 की एशेज सीरीज के दौरान भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम अर्न ट्रॉफी रीटेन करने में कामयाब रही हो लेकिन वार्नर के लिए ये सीरीज काफी निराशाजनक रही थी। पांच मैचों की इस सीरीज में ब्रॉड ने कुल सात बार वार्नर को आउट किया था।