×

ICC Rankings: अश्विन की बादशाहत कायम, जसप्रीत बुमराह ने भी लगाई छलांग

ICC Latest rankings: भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 196 रन बनाने वाले इंग्लैंड के ओली पोप 20 स्थान की सुधार के साथ 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 31, 2024 5:09 PM IST

दुबई. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बादशाहत कायम है और वह टेस्ट गेंदबाजों की रैकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. वहीं हैदराबाद टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को भी फायदा हुआ है.

जसप्रीत बुमराह ने हैदराबाद टेस्ट में छह विकेट चटकाए थे और वह अब पांचवें स्थान से एक पायदान की छलांग लगाई और 853 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. अश्विन ने मैच में छह विकेट झटके थे. उनके नाम 853 रेटिंग अंक हैं और वह नंबर वन पर कायम हैं.

गेंदबाजी तालिका में शीर्ष 10 में तीसरे भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा है, जो छठे नंबर पर हैं. टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा शीर्ष पर हैं. हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में इंग्लैंड के जो रूट चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं, वह अगर गेंद से अच्छा प्रदर्शन जारी रखने में सफल रहे तो इस सूची में शीर्ष तीन स्थान पर काबिज खिलाड़ियों (जडेजा, अश्विन और शाकिब अल हसन) को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.

टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली एकमात्र भारतीय

अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले जो रूट ने हैदराबाद टेस्ट में पांच विकेट चटकाये थे, उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी का आगाज भी किया था. अक्षर पटेल इस सूची में छठे स्थान पर खिसक गये हैं. दिग्गज भारतीय विराट कोहली छठे स्थान के साथ शीर्ष 10 बल्लेबाजों में अकेले भारतीय हैं.

ओली पोप ने 20 पायदान की लगाई छलांग

भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 196 रन बनाने वाले इंग्लैंड के ओली पोप 20 स्थान की सुधार के साथ 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं. पोप के इंग्लैंड टीम के साथी बेन डकेट भी अपनी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहे हैं, भारत के खिलाफ 35 और 47 रन की पारी खेलने के बाद पांच पायदान के फायदे से 22वें स्थान पर पहुंच गए.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा वेस्टइंडीज के खिलाफ गाबा में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक लगाने के बाद दो स्थान के सुधार के साथ आठवें स्थान पर आ गये है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी अपनी रैंकिंग सुधारने में सफल रहे. केमार रोच दो पायदान ऊपर 17वें, अल्जारी जोसेफ चार पायदान ऊपर 33वें और गाबा में मैन ऑफ द मैच रहे शमरा जोसेफ 42 पायदान ऊपर चढ़कर रैंकिंग में 50वें स्थान पर पहुंच गए.