×

रविचंद्रन अश्विन को मिला 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर' का खिताब

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ धारदार गेंदबाजी कराई थी

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - December 22, 2016 3:06 PM IST

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी © AFP
रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी © AFP

आईसीसी अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है और भारत के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को साल 2016 का ‘आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने ‘टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का अवार्ड भी हासिल किया है। रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। वह आईसीसी की ऑलराउंडर्स रैकिंग में भी टॉप पर हैं।

भारत के ही बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज और अश्विन के जोड़ीदार रवींद्र जडेजा गेंदबाजों के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2016 आईसीसी अवॉर्ड की घोषणा की और भारत के रविचंद्रन अश्विन को ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए ‘सर गारफील्ड सोबर्स’ ट्रॉफी दी। अश्विन को यह अवॉर्ड 14 सितंबर 2015 से लेकर 20 सितंबर 2016 के 12 महीनों के प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है। इस अवधि में अश्विन ने 8 टेस्ट मैच खेले और 15.39 के औसत से 48 विकेट चटकाए। वहीं, वनडे में उन्होंने 3 मैचों में 47.66 के औसत से 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा, टी-20 फॉर्मेट में अश्विन ने 18 मैच खेले और 6.42 के औसत से 25 विकेट चटकाए।

रविचंद्रन अश्विन का नाम टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी चुना गया है। टेस्ट क्रिकेट में 48 विकेट चटकाने के अलावा उन्होंने 9 पारियों में 42 की औसत से 336 रन भी बनाए। वहीं, इंग्लैंड के साथ हुए आखिरी टेस्ट में 10 विकेट हासिल करने वाले रवींद्र जडेजा को पहली बार गेंदबाजों की सूची में दूसरा स्थान मिला है। अब तक सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर दो भारतीय रहे हैं।

TRENDING NOW

इससे पहले 1974 में लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी और लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा किया था। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। डी-कॉक ने 15 वनडे मैचों में 56.28 की औसत से 788 रन बनाए हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।