×

देवधर ट्राफी में कप्‍तानी नहीं करेंगे अश्विन, केवल आईपीएल पर ही रहेगा पूरा फोकस

चोट के कारण मेडिकल टीम ने अश्विन को एक सप्‍ताह आराम की दी है सलाह

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - March 1, 2018 12:30 PM IST

हाल ही में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन के लिए दोहरी खुशी का मौका आया था। उन्‍हें न सिर्फ किंग्‍स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम का कप्‍तान बनाया था, बल्कि बीसीसीआई ने भी घरेलू टूर्नामेंट देवधर ट्राफी में अश्विन को टीम की कमन सौंपी थी। अश्विन भले ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से युजवेंद्र चेहल और कुलदीप यादव की धमाकेदार एंट्री के बाद से बाहर चल रहे हों, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्‍हें एक के बाद एक अच्‍छे मौके मिल रहे हैं। अब अश्विन के लिए एक बुरी खबर आई है। मेडिकली फिट नहीं होने के कारण उन्‍हें देवधर ट्राफी से बाहर कर दिया गया है।

बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल टीम ने अश्विन को एक सप्‍ताह का आराम करने के लिए कहा है। ऐसे में चार से आठ मार्च के बीच होने वाले मैचों में वो नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि अश्विन के पास बीसीसीआई के समक्ष 50 ओवरों के क्रिकेट में अपनी उपयोगिता साबित करने का यह अच्‍छा मौका था। मौजूदा समय में 50 ओवरों के क्रिकेट में चहल और कुलदीप यादव ने मजबूती से अपनी पकड़ बना ली है। ऐसे में आने वाले समय में वनडे क्रिकेट में अश्विन के लिए अपनी जगह बना पाना और भी मुश्किल हो गया है।

TRENDING NOW

देवधर ट्रॉफी में अब अश्विन की जगह स्पिन गेंदबाजी में शाहबाज नदीम को इंडिया ए टीम में जगह दी गई है। जबकि चयनकर्ताओं ने अंकित बावने को कप्‍तानी की कमान सौंपी है। आर. अश्विन का पूरा फोकस अब आईपीएल 2018 में पंजाब के लिए खेलने पर है। हाल ही में फेसबुक लाइव के माध्‍यम से वीरेंद्र सहवाग ने अश्विन को पंजाब की टीम की कप्‍तानी सौंपे जाने की घोषणा की थी। टीम में युवराज सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद अश्विन को मौका दिया गया है।