×

पंजाब ने ली जीत से विदाई, कप्‍तान बोले- अगले सीजन के लिए कोर ग्रुप बनाने की जरूरत

लीग स्‍तर के अपने आखिरी मैच में पंजाब ने चेन्‍नई पर जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - May 6, 2019 12:40 AM IST

आईपीएल के 12वें सीजन में जीत के साथ लीग का समापन करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि अगले सीजन के लिए उनकी टीम को एक कोर ग्रुप बनाने की जरूरत है।

पंजाब ने केएल राहुल (71) और निकोलस पूरन (36) की शानदार पारियों के दम पर रविवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए अपने अंतिम लीग मैच में चेन्नई को छह विकेट से हराकर जीत के साथ लीग का समापन किया।

पढ़ें:- IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, हैदराबाद ने 6 जीत के साथ प्‍लेऑफ में बनाई जगह

प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब की 14 मैचों में यह छठी जीत रही है और उसने 12 अंकों के साथ छठे नंबर पर रहकर लीग का समापन किया। अश्विन ने मैच के बाद कहा, “यह हमारे लिए आसान नहीं था। लेकिन हैदराबाद को छोड़कर हमने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। कुछ कारण हैं। हमने मैचों में अच्छा नहीं किया, खासकर पावरप्ले और मध्य ओवरों में। मुझे लगता है कि जब टीमें योजना बनाती हैं और हमारे पास वापस आती हैं, तो हमें ठीक से इसका जवाब देना होगा। हमने क्वालीफाई नहीं किया। अगले सीजन के लिए हमें कोर ग्रुप तैयार करना होगा।”

पढ़ें:- जाधव का कंधा चोटिल, आईपीएल प्लेऑफ में खेलने की संभावना कम

TRENDING NOW

टीम की अपनी योजनाओं और इस साल की लीग के लिए नीलामी के बारे में उन्होंने कहा कि अधिकांश टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि उन्होंने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया। अश्विन ने कहा, “हमें इस पर ध्यान करना होगा। हमें एक ऐसा स्कोर बनाना होगा, जिसका हम बचाव कर सकें। कुछ अच्छी टीमें लगातार ऐसा करती हैं। कई टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि उन्होंने लगभग पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया।”