×

IPL 2023: धोनी-रैना के खास क्लब में जगह बनाते हुए जडेजा ने रचा इतिहास

चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा ने जगह बनाने के साथ ही इतिहास रच दिया है. जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 150 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 27, 2023 7:50 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 37वें मुकाबले में गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक बदलाव करते हुए चोटिल तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम जंपा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा ने जगह बनाने के साथ ही इतिहास रच दिया है. जडेजा IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 150 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. यही नहीं, आज जडेजा अपना 300वां T20 मैच खेल रहे हैं. T20 क्रिकेट में 300 मैच खेलने वाले वह 8वें भारतीय क्रिकेटर हैं.

IPL में CSK के लिए सबसे ज्यादा मैच

  • एमएस धोनी- 212
  • सुरेश रैना- 176
  • रवींद्र जडेजा- 150
  • ड्वेन ब्रावो- 116
  • आर अश्विन- 97

 

T20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय

  • 414 – रोहित शर्मा
  • 381 – दिनेश कार्तिक
  • 369 – एमएस धोनी
  • 368 – विराट कोहली
  • 336 – सुरेश रैना
  • 322 – शिखर धवन
  • 304 – रविचंद्रन अश्विन
  • 300 – रवींद्र जडेजा

 

दोनों प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जाडेजा, मोईन अली, एमएस धोनी, मथीशा पथिाराना, तुषार देशपांडे, महीष थीक्षणा.

TRENDING NOW

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पड़िक्कल, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रवि अश्विन, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, युज़वेंद्र चहल, ऐडम जैम्पा.