×

रवींद्र जडेजा बनेंगे नंबर वन टेस्ट गेंदबाज, जानिए कैसे?

जडेजा आईसीसी टेस्ट गेंदबाज और ऑलराउंडर की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - November 14, 2017 5:08 PM IST

श्रीलंका टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा के पास एक बार फिर टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने का मौका है। जडेजा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की सूची में जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में वो केवल शाकिब अल हसन से पीछे हैं। अपने टेस्ट करियर में 32 मैचों में 155 विकेट और 1,136 रन बना चुके जडेजा इस सीरीज के तीन मैचों में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर अपनी नंबर एक की जगह वापस पा सकते हैं।

कैसे बनेंगे नंबर वन गेंदबाज
जडेजा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 884 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं पहले नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (896) जडेजा से 12 अंक आगे हैं। अगर भारतीय स्पिनर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पहले मैच से ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं और एक-दो पांच विकेट हॉल निकाल लेते हैं तो जडेजा एक बार फिर नंबर एक पर आ सकते हैं।

TRENDING NOW

कैसे बन सकते हैं नंबर वन ऑलराउंडर
जडेजा अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान ही पहली बार टेस्ट ऑलराउंडर की सूची में पहले स्थान पर आए थे। अब एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर जडेजा नंबर एक ऑलराउंडर बन सकते हैं। फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 437 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। जडेजा उनसे 8 अंक कम 429 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ऑलराउंडर की सूची में आगे आने के लिए जडेजा को गेंद के साथ साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 8 अर्धशतकों की मदद से 1,136 रन बनाए हैं। अब जबकि सीरीज भारत में हो रही है तो जडेजा को घरेलू स्थितियों का फायदा भी जरूर मिलेगा।