×

रवींद्र जडेजा की ऐसी वापसी किसी ने सोची भी नहीं होगी, रणजी में बल्ले से कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

सौराष्ट्र की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो विकटों की झड़ी लग गई। इसके बाद नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान रविंद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर सके।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 26, 2023 12:54 PM IST

लंबे समय से क्रिकेट से दूर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान पर वापसी की। जडेजा इस समय रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की कप्तानी कर रहे है। सौराष्ट्र की टीम 24 जनवरी से तमिलनाडु के खिलाफ चेन्नई में अपना मुकाबला खेल रही है। जडेजा के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि घुटने की चोट की के बाद वह 5 महीने बाद अपना पहला मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला दुबई में एशिया कप के दौरान हांगकांग के खिलाफ 31 अगस्त को खेला था।

रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-बी के इस मुकाबले में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारने के बाद सौराष्ट्र के कप्तान जडेजा ने 24 ओवर गेंदबाजी की और 48 रन देकर एक सफलता अर्जित की। तमिलनाडु की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 324 रन पर सिमट गई।

इसके बाद जब सौराष्ट्र की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो विकटों की झड़ी लग गई। इसके बाद नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान रविंद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जडेजा को बाबा अपराजित ने अपना शिकार बनाया। इस तरह जडजा की लंबे समय बाद मैदान पर वापसी फीकी रही।

TRENDING NOW

इस मुकाबले की बात की जाए तो सौराष्ट्र की टीम फिलहाल मुश्किल में है। जडेजा की टीम ने 69 ओवर में 170 रन पर ही अपने 8 विकेट खो दिए हैं। सौराष्ट्र की ओर से चिराग जानी ने सबसे ज्यादा 49 रनों का योगदान दिया है। समर्थ व्यास और धर्मेंद्रसिंह जडेजा फिलहाल क्रीज पर टिके हुए हैं।