×

रवींद्र जडेजा ने किया वादा, कहा- विदेशों में भी करेंगे अच्छा

रवींद्र जेडजा ने आखिरी टेस्ट मैच में कुल 10 विकेेट झटके थे

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - December 22, 2016 11:38 AM IST

रवींद्र जडेजा © Getty Images
रवींद्र जडेजा © Getty Images

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भारत को जिताने वाले रवींद्र जडेजा ने भारतीय प्रशंसकों से एक वादा किया है। हम आपको जडेजा के वादे के बारे में बताएं उसेस पहले हम आपको बता दें कि जडेजा ने आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जडेजा ने पहले बल्ले से अर्धशतक लगाया, फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए मैच में कुल दस विकेट झटके और इसके बाद मैच में कुल चार कैच पकड़े। जिसकी बदौलत ड्रॉ दिख रहे मैच को भारत ने अपने नाम कर लिया।

भारत लगातार पांच सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम की प्रशंसा हर जगह हो रही है, लेकिन पिछली पांच सीरीजों में से तीन भारत ने अपनी मेजबानी में खेली तो एक भारतीय उपमहाद्वीप में, तो एक सीरीज टेस्ट में काफी वेस्टइंडीज से खेली। ऐसे में प्रशंसकों के जहन में ये सावल उठा कि क्या भारतीय टीम विदेशों में अपना विजय अभियान जारी रख पाएगी। इसी मुद्दे पर चेन्नई टेस्ट के हीरो जडेजा ने कहा कि भारत के ऊपर विदेश में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम का टैग लगा हुआ है और वह इसे हटाने की पूरी कोशिश करेंगे। ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में जब 425 रन बनाने के बाद भी 20 रनों से हार गई टीम

TRENDING NOW

एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जडेजा ने कहा, ‘मैं और मेरी टीम दुनिया में मौजूद अपने प्रशंसकों से वादा करना चाहती है कि भारत 2017 में विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करेगा। हम विदेश में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम के ऊपर लगे टैग हटाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। टीम इंडिया के लिए यह साल बहुत अच्छा रहा है। भारत ने लगातार कई सीरीज अपने नाम की हैं। भारत ने इस बार 11 में से 8 टेस्ट में जीत दर्ज की है। उनका मानना है कि टीम के इतने अच्छे प्रदर्शन के पीछे की मुख्य वजहों में से एक है खिलाड़ियों की फिटनेस। अब खिलाड़ी बहुत फिट हैं और काफी समय जिम में बिताते हैं। यही कारण है कि हम मैदान में फिटनेस के हिसाब से बहुत अच्छे हैं।’ आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की।