×

VIDEO: रविंद्र जडेजा ने फील्डिंग में डाली बाधा, अंपायर ने दिया आउट, मचा बवाल

आवेश खान के ओवर में रविंद्र जडेजा दूसरा रन लेना चाहते थे, मगर साथी के बल्‍लेबाज के मना करने पर वह अपनी क्रीज में लौटे, मगर उन्होंने दिशा बदली

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 12, 2024 7:42 PM IST

चेन्नई. आईपीएल 2024 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई ने पांच विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जो क्रिकेट में काफी कम ही देखने को मिलता है. रविंद्र जडेजा फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के दोषी पाए गए और चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑल राउंडर को ‘ऑब्‍स्‍ट्रक्टिंग द फील्‍ड’ नियम से हुए आउट दिया गया. हालांकि जडेजा इस फैसले के बाद काफी गुस्से में नजर आए.

16वें ओवर में आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की आखिरी बॉल जो ऑफ स्टंप के करीब की बैक ऑफ लेंथ थी, रविंद्र जडेजा ने उसे थर्ड मैन पर खेला और दो रन के लिए जाना चाहते थे, मगर साथी खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ ने मना किया, इस बीच विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथ में गेंद आ गई. संजू ने नन स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया, लेकिन यह गेंद जडेजा को लगी. संजू सैमसन ने ऑब्स्ट्रक्ट द फील्डिंग की जांच की. थर्ड अंपायर का मानना है था कि जडेजा थ्रो को देख रहे थे और जानबूझकर थ्रो की राह में आए थे, इसलिए उऩ्हें आउट दिया गया

रविंद्र जडेजा ‘ऑब्‍स्‍ट्रक्टिंग द फील्‍ड’ आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज

रविद्र जडेजा आईपीएल में ऑब्‍स्‍ट्रक्टिंग द फील्‍ड आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. रविंद्र जडेजा से पहले युसूफ पठान और अमित मिश्रा आईपीएल में इस तरह से आउट हो चुके हैं.

आईपीएल इतिहास में ओबीएस (ऑब्‍स्‍ट्रक्टिंग द फील्‍ड) होने वाले बल्लेबाज

यूसुफ पठान (केकेआर) – बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया – रांची, 2013


अमित मिश्रा (डीसी) – बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – विशाखापत्तनम, 2019

TRENDING NOW


रविंद्र जडेजा (सीएसके) – बनाम राजस्थान रॉयल्स – चेन्नई, 2024