×

कोटला टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका 121 रनों पर ढेर, रविंद्र जडेजा ने लिए पांच विकेट

भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर की 213 रनों की बढ़त हासिल

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 4, 2015 7:32 PM IST

रविंद्र जडेजा अब तक इस श्रृंखला में 21 विकेट ले चुके हैं © Getty Images
रविंद्र जडेजा अब तक इस श्रृंखला में 21 विकेट ले चुके हैं © Getty Images

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली, फिरोजशाह कोटला में खेले जा रहे फ्रीडम सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका टीम पहली पारी में 121 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 213 रनों की भारी बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एबी डिविलियर्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। इससे पहले 231/7 के स्कोर से दूसरे दिन की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम के कल के नाबाद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपना पांचवा शतक लगाया। रहाणे भारत के आठवें विकेट के रूप में 127 रन बनाकर आउट हुए।  लाइव क्रिकेट स्कोरकार्ड: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2015, दिल्ली चौथा टेस्ट

रहाणे ने आठवें विकेट के लिए आर. अश्विन के साथ 98 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और एक समय डांवाडोल हो रही भारतीय पारी को संभाला। अश्विन ने भी अर्धशतक लगाया और भारतीय टीम की ओर से रहाणे के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अश्विन के आउट होते ही भारतीय टीम जल्द ही 334 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से काइल एबॉट ने सर्वाधिक पांच , डेन पीट ने चार और इमरान ताहिर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।  लाइव क्रिकेट अपडेट: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2015, दिल्ली चौथा टेस्ट

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 36 रनों के कुल योग पर डीन एल्गर(17) उमेश यादव के शिकार बने। इसके बाद विकेट एक निश्चित अंतराल में गिरने लगे और पूरी टीम 121 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों का कोई भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डटकर सामना नहीं कर पाया। दक्षिण अफ्रीका के मात्र चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब हो पाए। आपको बता दें कि यह दक्षिण अफ्रीकी टीम का मौजूदा सीरीज में दूसरा न्यूनतम स्कोर है।

TRENDING NOW

इसके पहले नागपुर टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका टीम 79 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हाशिम अमला ने एक बार फिर से निराश किया और वह 3 रन बनाकर भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा का शिकार बने। जडेजा ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और पांच विकेट अपने नाम किए। इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन मौजूदा सीरीज में बेहतरीन रहा है। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपने आलोचकों को माकूल जवाब दिया है। जडेजा इस सीरीज में अब तक 21 विकेट ले चुके हैं। जडेजा के अतिरिक्त आर. अश्विन और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए। ईशांत शर्मा को एक विकेट प्राप्त हुआ।