×

IPL 2024: जल्द ही RCB को मैच जिताकर देंगे ग्लेन मैक्सवेल, बोले कोच

ग्लेन मैक्सवेल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए, जबकि दूसरे मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके. आरसीबी को अब 2 मैच में सिर्फ 1 जीत नसीब हुई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 29, 2024 10:07 AM IST

बेंगलुरु। ग्लेन मैक्सवेल ने इस आईपीएल के मौजूदा सत्र में दो मैचों में सिर्फ छह गेंदों का सामना करते हुए तीन रन बनाये हैं लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर जल्द ही अपनी लय हासिल कर लेगा. मैक्सवेल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए, जबकि वह अपने पसंदीदा चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी प्रभावित नहीं कर सके.

अभी सिर्फ दो मैच हुए है

मैकेंजी ने केकेआर के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘आप जानते हैं, यह क्रिकेट है. यहां उतार-चढ़ाव होता रहता है. अभी सिर्फ दो मैच हुए है. हम जानते हैं कि मैक्सवेल ने हमें कुछ मैच जिताये हैं.

साउथ अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘उन्होंने टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत की है, लेकिन हम जानते हैं कि वह आगामी मैचों में अच्छा करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा मामला नहीं है कि ऐसा कब होगा. आप अभी (आईपीएल के) शुरुआती चरण में हैं. आप जानते हैं कि T20 क्रिकेट में आपकी किस्मत बहुत तेजी से बदलती है.’’

कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक

TRENDING NOW

मैकेंजी भारतीय दिग्गज विराट कोहली की बल्लेबाजी से प्रभावित है. उन्होंने कहा, ‘‘ विराट लंबे समय से अविश्वसनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं. उनकी अर्धशतकीय पारी (पंजाब किंग्स के खिलाफ) को देखना शानदार था. मुझे लगता है कि जिस तरह से वह परिस्थितियों का आकलन करते हैं, जिस तरह से वह जानते हैं कि कौन किस तरह की गेंदबाजी करेगा…वह बहुत लंबे समय से हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं.