×

एबी डिविलियर्स बोले- RCB आईपीएल का खिताब जीतने से ज्‍यादा दूर नहीं है

आईपीएल 2018 के दौरान आरसीबी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। आठ टीमों में वो छठे स्‍थान पर रही।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 13, 2018 3:17 PM IST

साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि आईपीएल में उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) खिताब जीतने से कुछ ही कदमों की दूरी पर है। ईएसपीएन क्रिकइनफो के लिए लिखे कॉलम में एबी डिविलियर्स ने कहा, “लीग क्रिकेट में आईपीएल सबसे बड़ा टी-20 टूर्नामेंट है और मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपने साथी विराट कोहली और टीम के साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। इस बार हम आईपीएल 2018 के निराशाजनक प्रदर्शन से उपर उठकर शानदार वापस करेंगे।”

डिविलियर्स ने कहा, “सभी को ये बात पता है कि आरसीबी में आईपीएल का खिताब जीतने की क्षमता है। हम खिताब जीत से बहुत ज्‍यादा दूर नहीं हैं। किसी को नहीं पता हमने पिछले सीजन में इतना खराब प्रदर्शन क्‍यों किया। हम उम्‍मीद करते हैं कि आईपीएल 2019 के दौरान हमारी टीम काफी अच्‍छा प्रदर्शन करेगी।”

डिविलियर्स ने कहा, “विश्‍व कप 2019 को देखते हुए इस बार आईपीएल एक सप्‍ताह पहले शुरू होने की संभावना जताई जा रही है ताकि भारतीय खिलाड़ियों को इंग्‍लैंड जाने से पहले पर्याप्‍त आराम मिल जाए। माना जा रहा है आईपीएल 29 मार्च से 19 मई तक खेला जाएगा। इस बात को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में आम चुनावों को देखते हुए आईपीएल 2019 भारत से बाहर होगा। भारत में फैन्‍स से भरे मैदान में खेलने का मजा की कुछ और है।”

TRENDING NOW

एबी डिविलियर्स ने इसी साल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया है, लेकिन वो अब भी लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। अगले छह महीने वो लीग क्रिकेट में काफी व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। इसी महीने साउथ अफ्रीका की टी-20 लीग ‘मज़ांसी सुपर लीग’ का डेब्‍यू सीजन खेला जाना है, जिसमें डिविलियर्स त्सवेन स्पार्टन टीम की कप्‍तानी करेंगे। जिसके बाद वो यूएई जाएंगे, जहां उन्‍हें अमीरात टी-20 लीग का ग्‍लोबल एंबेसडर बनाया गया है। नए साल की शुरुआत में वो बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में अपना डेब्‍यू करेंगे। जिसके बाद दोबारा यूएई जाकर वो पाकिस्‍तान सुपर लीग में खेलेंगे। इस टूर्नामेंट के बाद वो आईपीएल खेलेंगे।