×

'पावरप्‍ले और अन्‍य मुश्किल मौकों पर धोनी अब मुझपर भरोसा जताने लगे हैं'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम गुरुवार को पंजाब के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 14, 2020 9:32 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर इस सीजन में अबतक सबसे किफायती गेंदबाज सबित हुए हैं. उन्‍होंने प्रति ओवर 4.90 रन ही खर्च किये हैं. दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान (5.03 रन प्रति ओवर) का स्थान आता है जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. सुंदर ने पंजाब के खिलाफ मैच से एक दिन पहले कहा कि कप्‍तान विराट कोहली उनपर विश्‍वास जताने लगे हैं.

सुंदर ने कहा, ‘‘ मुझे इस बात की खुशी है कि विराट ने मुझ पर भरोसा जताकर पावर प्ले और अन्य अहम मौकों पर मुझे गेंदबाजी का मौका दिया. उंगली के स्पिनरों के लिए कप्तान का भरोसा होना काफी जरूरी होता है.’’

सुंदर ने कहा कि वह गेंद को देर से फेंकने की कोशिश करते हैं ताकि इससे बल्लेबाज के इरादे के बारे में पता चल सके.

‘‘गेंद को देर से छोड़ना मेरी सफलता का कारण है. अगर आप बल्लेबाज के पैर को देखेंगे तो आपको अंदाजा मिल जाएगा कि बल्लेबाज क्या करने वाला है. आप अगर इसे पकड़ने में कामयाब रहे तो इससे काफी मदद मिलती है.’’

TRENDING NOW

सुंदर हालांकि इस सीजन में अबतक बल्‍ले से कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आरसीबी की जीत में बल्ले से योगदान देना भी पसंद करूंगा. मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा हूं. जब मौका मिलेगा तो मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करूंगा.’’