×

LIVE BLOG

RCBW VS MIW Highlights: मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को सात विकेट से हराया

RCBW VS MIW: मुंबई के सामने जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई की टीम ने 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

RCB VS MI
(Photo credit-WPL Twitter)

वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में मुंबई इंडियंस की टीम ने सीजन की तीसरी जीत दर्ज की है. शनिवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने एकतरफा मुकाबले में आरसीबी को सात विकेट से हरा दिया. मुंबई के सामने जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई की टीम ने 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ मुंबई की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

मुंबई इंडियंस ने सात विकेट से जीता मुकाबला

मुंबई इंडियंस ने सात विकेट से जीता मुकाबला. मुंबई की इस सीजन में यह तीसरी जीत है. 132 रन के लक्ष्य को मुंबई ने 15.1 ओवर में हासिल कर लिया. अमेलिया केर 40 रन (24 गेंद) और पूजा वस्त्राकर 08 रन (06 गेंद) बनाकर नाबाद रहीं. मुंबई की टीम इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

12 ओवर का खेल खत्म, मुंबई इंडियंस- 109/2

12 ओवर का खेल खत्म, मुंबई इंडियंस की टीम आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही है.

मुंबई इंडियंस को लगा दूसरा झटका, मैथ्यूज 26 रन की पारी खेलकर आउट

मुंबई को लगा दूसरा झटका, मैथ्यूज 26 रन की पारी खेलकर आउट. 69 रन (7.4 ओवर) के स्कोर पर मुंबई ने दूसरा विकेट खोया है. श्रेयंका पाटिल को मिली सफलता.

पांच ओवर का खेल खत्म, मुंबई का स्कोर-52/1

पांच ओवर का खेल खत्म हुआ, मुंबई ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. पांच ओवर में मुंबई का स्कोर- 52/1. हीली मैथ्यूज (16) और सीवर ब्रंट (05) क्रीज पर मौजूद हैं.

मुंबई को पहला झटका, यास्तिका भाटिया आउट

मुंबई को पहला झटका, यास्तिका भाटिया आउट. यास्तिका भाटिया ने 15 गेंद में 31 रन की पारी खेली. 45 रन (3.5 ओवर) के स्कोर पर मुंबई का पहला विकेट गिरा है.

मुंबई इंडियंस की विस्फोटक शुरुआत

मुंबई इंडियंस की टीम ने 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विस्फोटक शुरुआत की है. दो ओवर में टीम ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए हैं. यास्तिका 16 रन और मैथ्यूज 05 रन बनाकर नाबाद हैं.

मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत

मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत करने यास्तिका भाटिया और हीली मैथ्यूज क्रीज पर उतर चुकी हैं, आरसीबी के लिए रेणुका सिंह पहला ओवर डाल रहीं हैं.

आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को दिया 132 रन का लक्ष्य

आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को दिया 132 रन का लक्ष्य. आरसीबी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 131 रन बनाए. एलिसा पैरी 44 रन (38 गेंद) बनाकर नाबाद रहीं. श्रेयंका पाटिल 07 रन बनाकर नाबाद रहीं.

आरसीबी को लगा छठा झटका, जॉर्जिया वेयरहम आउट

आरसीबी को लगा छठा झटका, जॉर्जिया वेयरहम 20 गेंद में 27 रन की पारी खेलकर आउट. सीवर ब्रंट को दूसरी सफलता. 123 रन (18.5 ओवर) के स्कोर पर आरसीबी के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

पैरी-वेयरहम के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

एलिस पैरी (42 रन) और जॉर्जिया वेयरहम (27) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. यह साझेदारी 31 गेंद में आई है. 18.1 ओवर में आरसीबी-122/5

15 ओवर में आरसीबी का स्कोर-98/5

15 ओवर का खेल पूरा हुआ. आरसीबी ने पांच विकेट पर 98 रन बनाए हैं. एलिस पैरी 24 गेंद में 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. जार्जिया वेयरहम 11 रन बनाकर उनका साथ दे रही हैं.

आरसीबी ने पांचवां विकेट गंवाया, सोफी मॉलिन्यू आउट

71 रन के स्कोर पर आरसीबी को लगा पांचवां झटका. सोफी मॉलिन्यू 12 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं, पूजा वस्त्राकर को मिली दूसरी सफलता.  12.1 ओवर में आरसीबी की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.

11 ओवर में आरसीबी का स्कोर- 67/4

11 ओवर का खेल पूरा हुआ. आरसीबी ने चार विकेट पर 67 रन बनाए हैं. एलिस पैरी 17 और सोफी मॉलिन्यू 10 रन बनाकर नाबाद हैं.

आरसीबी को चौथा झटका, रिचा घोष आउट

आरसीबी को चौथा झटका. रिचा घोष (07 रन) पूजा वस्त्राकर का शिकार बनीं. 8.2 ओवर में आरसीबी का स्कोर-42/4. टाइम आउट का समय हो चुका है.

आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा

आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा, सोफी डिवाइन एलबीडब्लयू आउट. साइका इशाका को मिली सफलता. आरसीबी ने एक डीआरएस भी गंवाया. 5.4 ओवर में आरसीबी-33/3

आरसीबी ने दूसरा विकेट गंवाया, मेघना आउट

आरसीबी को एक और झटका, एस मेघना 11 रन की पारी खेलकर आउट. 31 रन के स्कोर पर आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा. नेट सीवर ब्रंट को मिली सफलता. पांच ओवर में आरसीबी- 31/2.

आरसीबी को पहला झटका, स्मृति मंधाना आउट

आरसीबी को पहला झटका, स्मृति मंधाना सिर्फ नौ रन बनाकर आउट. 14 रन (2.3 ओवर) के स्कोर पर आरसीबी ने पहला विकेट खोया है. इस्सी वोंग को मिली सफलता.

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन बल्लेबाजी की शुरुआत कर रही हैं. नेट सीवर ब्रंट मुंबई इंडियंस के लिए पहला ओवर डाल रहीं हैं.

मुंबई ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है.

WPL 2024 में आज आरसीबी vs मुंबई इंडियंस

WPL 2024 में आज आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. अब से थोड़ी देर बाद शाम सात बजे टॉस होगा.

trending this week