×

IPL 2024: डुप्लेसी ने RCB की लगातार 5वीं हार का दोष बल्लेबाजों पर मढ़ा

SRH के हाथों 25 रनों से हार झेलने के बाद RCB कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि गर्व है कि लड़के आगे आए और लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन फाइट दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 16, 2024 12:51 AM IST

बेंगलुरू। सनराजइर्स हैदराबाद से मिले रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल के मैच में 25 रन से हारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि बल्लेबाजी में कुछ गलतियों को सुधारना जरूरी है. सनराइजर्स ने इसी सत्र में बनाया अपना ही 277 रन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तीन विकेट पर 287 रन बना डाले. जवाब में आरसीबी सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी.

आरसीबी के कप्तान डु प्लेसी ने कहा,‘‘इतने ज्यादा रन इस मैच में बने. वर्ल्ड रिकॉर्ड है. मैं नहीं मानता कि 270 रन का लक्ष्य भी आसान होता, यह कठिन ही होता. हमने कुछ चीजें आजमाई जो कारगर नहीं रही.’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा,‘‘खेल इतना तेज रफ्तार हो गया है. हमें बल्लेबाजी में कुछ गलतियों को सुधारना होगा. पावरप्ले के बाद रनगति धीमी होने से रोकना होगा .’’ डुप्लेसी ने कहा ,‘‘यह मानसिक जंग भी है तो मानसिक तौर पर हमे तरोताजा रहना होगा. कई बार लगता है कि दिमाग फट जायेगा. फिलहाल हमारे लिये थोड़ा कठिन है. लेकिन जब आप प्रतियोगिता में वापस आएंगे तो आपको पूरी प्रतिबद्धता दिखानी होगी.’’