×

'शादी की सालगिरह पर तोहफा मांगने पर इमरान ने दिया तलाक' : रेहम खान

पूर्व पाकिस्तानी क्रिेकेटर इमरान खान ने पिछले साल अक्टूबर में रेहम को दिया था तलाक।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 4, 2016 12:42 PM IST

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान की दूसरी पत्नी ने उनपर लगाए संगीन आरोप। © AFP
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान की दूसरी पत्नी ने उनपर लगाए संगीन आरोप। © AFP

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनें रहते हैं, चाहे वह उनका राजनीतिक करियर हो, क्रिकेट हो या निजी जिन्दगी हो उनसे जुड़ी हर बात खबरों में जगह बना ही लेती है। पिछले साल अक्टूबर में इमरान ने अपनी दूसरी पत्नी रेहम खान को निकाह के दस महीनों बाद ही तलाक दे दिया। शादी के छह महीनों के बाद ही उनमें अनबन की खबरें आने लगी थी। जिसके बाद से ही रेहम ने इमरान पर इल्जाम लगाने शुरू कर दिए। इमरान इस समय तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चेयरमैन हैं, जिन्होने अपनी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ को नौ साल की शादी के बाद तलाक दे दिया और रेहम के साथ शादी की। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 9 दिसंबर को करने जा रहे हैं शादी, कौन है उनकी दुल्हन पढ़ने के लिए क्लिक करें

तलाक होने के बाद से ही रेहम ने इमरान पर कई संगीन आरोप लगाए हैं जैसे कि कुत्ते को लेकर झगड़े, मैसेज पर तलाक देना और काला जादू वगैरह और अब रेहम का कहना है कि शादी की सालगिरह के मौके पर तोहफा मांगने पर इमरान ने उन्हें तलाक दे दिया। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से बात करते हुए रेहम ने कहा” अल्लाह से दुआ करते हैं कि वह ऐसा कुछ पाकिस्तान के साथ न करे।” पिछले साल नंवबर में रेहम ने ट्वीट करके तलाक का कारण लोगों के सामने रखा था। उन्होने लिखा था “कुरान में लिखा है कि इबलिस (शैतान) के लोगों को काला जादू सिखाने के पीछे सबसे बड़ा कारण था पति पत्नी को अलग करना।”

TRENDING NOW

वहीं पिछले साल ही आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कुत्ते को लेकर हुए कई झगड़ो के बाद दोनों ने तलाक ले लिया। रिपोर्ट के मुताबिक रेहम को इमरान के कुत्ते का उनके बेडरूम में आना अच्छा नहीं लगता था साथ ही उनके करीबी रिश्तेदारों का उनके बानी गाला वाले घर में आना भी उन्हें खटकता था। एक और रिपोर्ट के मुताबिक इमरान ने रेहम को एक ईमेल भेजकर फोन पर तलाक दे दिया था। बर्मिंघम एयरपोर्ट पर प्लेन से उतरते वक्त रेहम को वह मेल मिला था।