×

कोविड मामले सामने आने के बाद एमसीजी में नहीं खेले जाएंगे बाकी दो एशेज टेस्ट : एसीए सीईओ ग्रीनबर्ग

पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों, उनके सहयोगी स्टाफ और परिवारों के लिए जोखिम को कम करने के लिए, बाकी दो मैचों को एमसीजी पर भी कराए जाने का सुझाव दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 27, 2021 3:39 PM IST

मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम के दो सदस्यो का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से बाकी दो एशेज टेस्ट को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ही कराने का अनुरोध किया है। हालांकि एसीए के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग (ACA CEO Greenberg) ने कहा है कि शेड्यूल को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है।

तय शेड्यूल के हिसाब से एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में निर्धारित है, जबकि पांचवां और अंतिम एशेज मैच बेलेरिव ओवल होबार्ट में होना है।

वॉन ने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों, उनके सहयोगी स्टाफ और परिवारों के लिए जोखिम को कम करने के लिए, बाकी दो मैचों को एमसीजी पर भी कराए जाने चाहिए।

सोमवार को इंग्लिश कैंप में चार लोगों, दो सपोर्ट स्टाफ और उनके परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे टीम में डर माहौल पैदा हो गया। इसके बाद, इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को दूसरे दिन मैच शुरू होने से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट से गुजरना पड़ा। इसलिए दूसरे दिन का खेल आधे घंटे की देरी से हुआ।

वॉन की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रीनबर्ग ने कहा कि एसीए आश्वस्त और आशान्वित है कि अंतिम दो गेम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ेंगे।

TRENDING NOW

ग्रीनबर्ग ने सोमवार को एसईएन टेस्ट क्रिकेट से कहा, “मुझे नहीं लगता कि शेड्यूल बदलने की कोई जरूरत है। हमें विश्वास और उम्मीद है कि हम योजना के अनुसार खेल को जारी रखेंगे।”