×

कोरोनावायरस की भेंट चढ़ा भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले सीरीज के बाकी बचे 2 वनडे

सीरीज का पहला वनडे धर्मशाला में 12 मार्च को खेला जाना था जो बारिश की भेंट चढ़ गया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 13, 2020 6:37 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में खेले जाने वाले 3 मैचों की सीरीज के आखिरी दो वनडे इंटरनेशनल मैच कोरोना वायरस के कहर के कारण शुक्रवार को रद्द कर दिए गए. सीरीज का दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनउ में जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना था.

बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है और इस समय ही समझदारी है कि इस सीरीज को रद्द कर दिया जाए। देश गंभीर महामारी का सामना कर रहा है.’

Coronavirus Effect: आईपीएल 2020 के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस तारीख से शुरू होंगे मैच

धर्मशाला में 12 मार्च को पहला वनडे मैच बारिश में धुल गया था. खेल मंत्रालय ने एक दिन पहले परामर्श जारी कर कहा था कि अगर किसी खेल प्रतियोगिता को स्थगित नहीं किया जा सकता है तो फिर भारी संख्या में दर्शकों के बिना इनका आयोजन किया जाना चाहिए.ऐसे में ये खबर आई थी कि सीरीज के बाकी बचे दोनों वनडे खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे.

उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने टिकटों की बिक्री पर रोक लगाने की बात कही थी. यूपीसीए ने 4 करोड़ के टिकट भी बेच दिए थे.

रोहित ने किया चहल को ट्रोल, फैन्‍स से पूछा- उनकी बॉडी ज्‍यादा अच्‍छी है या इंग्लिश ?

कोरोना वायरस से भारत में 80 से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि पूरी दुनिया में अब तक इससे 4 हजार से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है. दुनिया भर में इससे एक लाख से अधिक लोग संक्रमित है. इस संक्रमण से भारत में एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है. देश में होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन को भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है जिसका आयोजन 29 मार्च से होना था.

 

TRENDING NOW