×

शेष भारत ने सौराष्ट्र को 8 विकेट से हराते हुए ईरानी ट्रॉफी पर किया कब्जा

शेष भारत ने सौराष्ट्र को 8 विकेट से हराते हुए ईरानी ट्रॉफी पर कब्जा किया। सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में महज 98 रन पर ढेर हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 4, 2022 2:14 PM IST

शेष भारत ने सौराष्ट्र को 8 विकेट से हराते हुए ईरानी ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। शेष भारत की जीत के हीरो रहे गेंदबाज मुकेश कुमार जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 1 विकेट चटकाया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए मुकेश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में केवल 98 रन पर सिमट गई थी जिसके जवाब में शेष भारत ने 374 रन बनाकर 276 रन की मजबूत बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में सौराष्ट्र का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 87 रन था और उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन शेल्डन जैकसन (71), अर्पित वासवदा (55), प्रेरक मांकड़ (72) और उनादकट (नाबाद 78) के अर्धशतकों की मदद से उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 368 रन बनाकर 92 रन की बढ़त हासिल कर ली।

चौथे दिन सौराष्ट्र की दूसरी पारी 380 रनों पर समाप्त हुए जिससे शेष भारत को 105 रनों का टारगेट मिला। इस लक्ष्य को शेष भारत ने अभिमन्यु ईश्वरन के 63 रनों के दम पर हासिल कर लिया।

 

TRENDING NOW