×

तस्मानिया के ब्रांड एम्बेस्डर बने रिकी पोंटिंग

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1995 से 2012 तक क्रिकेट खेली। इस दौरान उन्होंने 168 टेस्ट और 375 वनडे खेले जिनमें क्रमशः उन्होंने 13,378 और 13704 रन बनाए। पोटिंग के टेस्ट व वनडे में क्रमशः 41 और 30 शतक हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - September 4, 2016 5:00 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

ऑस्ट्रेलिया को दो विश्व कप खिताब जिताने वाले धाकड़ कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोटिंग को उनके गृह राज्य तस्मानिया ने उन्हें ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है। अब वह वे राज्य में सरकार समर्थित व्यापार मिशन से जुड़ेंगे जिसका काम निर्यात के अवसर तलाशने होगा। पोंटिंग 2 से 11 सितंबर तक भारत, श्रीलंका, इंडोनिशया और सिंगापुर की यात्राओं के दौरान तस्मानिया के दूत के रूप में काम करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में शिक्षा, ऊर्जा व पर्यटन क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधि होंगे। तस्मानिया के प्रधानमंत्री विल होजमैन ने कहा कि पोंटिंग भारत दौरे के लिए प्रतिनिधिमंडल से जुड़ेंगे, जहां वे उच्चस्तरीय व्यावसायिक संबधों और शिक्षा से संबंधित कार्यों को बढ़ावा देने के लिए जुड़े रहेंगे। इसके अलावा प्रांत के खाद्य और पेय पदार्थों को बढ़ावा देने में भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि पोंटिंग की उपस्थिति से उनके लिए भारत जैसे देश में दरवाजे खुलेंगे। होजमैन ने कहा कि रिकी पोंटिंग की हमारे दल में मौजूदगी से काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि उन्होंने पहले ही वहां अच्छे संबंध स्थापित कर रखे हैं। रिकी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोच हैं जिन्होंने 2015 में चैंपियनशिप जीती थी।

पोंटिंग ने भी कहा कि वे इस व्यापार मिशन का हिस्सा बनने को लेकर खुश हैं तथा मैं तस्मानिया का औपचारिक तौर पर दूत बनकर और अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों से अपने गृह राज्य की मदद करने को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे तस्मानियाई होने पर गर्व है और अपने प्रांत को आगे बढ़ाने में हरसंभव मदद करना चाहता हूं।

TRENDING NOW

अंतरराष्ट्रीय मैच रैफरी डेविड बून, तस्मानिया के आईपीएल खिलाड़ी जॉर्ज बैली और जेम्स फाकनर श्रीलंका जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1995 से 2012 तक क्रिकेट खेली। इस दौरान उन्होंने 168 टेस्ट और 375 वनडे खेले जिनमें क्रमशः उन्होंने 13,378 और 13704 रन बनाए। पोटिंग के टेस्ट व वनडे में क्रमशः 41 और 30 शतक हैं।