×

रिकी पोंटिंग का खुलासा मैदान पर दर्शकों को गाली देते थे ग्लेन मैक्ग्रा

रिकी पोंटिंग ने बताया की अपनी कप्तानी के दौरान उन्हें ग्लेन मैक्ग्रा को संभालने में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 6, 2016 3:14 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा गेंदबाजी से हटाए जानें पर गालियां दिया करते थे © Getty Images
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा गेंदबाजी से हटाए जानें पर गालियां दिया करते थे © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को संभाल कर रखना बहुत मुश्किल काम था। उन्होंने बताया कि उनकी कप्तानी के दौरान मैक्ग्रा को संभालने में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान पोंटिंग ने इस बात का खुलासा किया। पोंटिंग ने कहा कि मैक्ग्रा गेंदबाजी से हटाए जानें पर गुस्सैल प्रतिक्रिया देने की वजह से सबसे मुश्किल खिलाड़ी थे। सभी शांत बैठकर ये सोचते हैं कि वह बहुत ही आसान हैं आप बस उनको गेंद दो और वह आपको सफलता दिला देंगे। हां, यह सही था लेकिन कुछ मौकों पर आपको उनको गेंदबाजी से हटाने के लिए कोशिश करनी पड़ती थी।

पोंटिंग ने आगे बताया कि मुझे उनसे कहना पड़ा था कि यह काफी मित्र, तुम 10 या 15 मिनट के लिए थोड़ा आराम करो, वह अपने स्लीव्स चढ़ाकर जाते थे और अपने मुंह से मेरे लिए हर तरह के नाम निकलाते थे। 41 वर्षीय महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि मैक्ग्राथ फाइन लेग पर फील्डिंग करते थे और दर्शकों को गालियां दिया करते थे सिर्फ इसलिए क्योंकि वह गेंदबाजी नहीं कर रहे होते थे। [Also Read: युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी का आकर्षक कार्ड सामने आया]

TRENDING NOW

मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के लिए लकी साबित हुए जब भी उनको गेंद दी गई उन्होंने कप्तान को विकेट चटकाकर दिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के 2003 और 2007 विश्व कप जीतने में मैक्ग्रा के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। मैक्ग्रा ने पोंटिंग की कप्तानी में 25 टेस्ट और 96 वनडे मैच खेले। उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 115 विकेट वनडे में 147 विकेट चटकाए।