×

रिकी पोंटिंग ने भारत-ऑस्ट्रेलिया 2001 सीरीज को सबसे यादगार बताया

भारत ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया था, इसी सीरीज के कोलकाता टेस्ट में लक्ष्मण ने खेली थी 281 रनों की पारी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 8, 2016 12:38 PM IST

रिकी पोंटिंग ने भारत के साथ 2001 सीरीज को अपने करियर की सबसे यादगार सीरीज करार दिया है © Getty Images
रिकी पोंटिंग ने भारत के साथ 2001 सीरीज को अपने करियर की सबसे यादगार सीरीज करार दिया है © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 2001 भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को सबसे यादगार सीरीज बताया है। भारत में आयोजित हुई इस सीरीज में कंगारू टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के बारे में बात करते हुए पोंटिंग ने कहा कि मैंने अब तक जीतनी भी सीरीज खेली हैं उनमें 2001 टेस्ट सीरीज सबसे यादगार सीरीज थी। हम सीरीज हार गए थे, लेकिन इस सीरीज में जिस स्तर की क्रिकेट व जिस जज्बे के साथ ये सीरीज खेली गई और पूरी सीरीज में दर्शकों की उपस्थिति अविश्वसनीय थी। भारत ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाया था।

फॉलोआन के बाद लक्ष्मण ने 281 और द्रविड़ ने 180 रनों की पारी खेली थी © Getty Images
फॉलोआन के बाद लक्ष्मण ने 281 और द्रविड़ ने 180 रनों की पारी खेली थी © Getty Images

पोंटिंग ने आगे कहा कि जब आप कमेंटेटर हर्षा भोगले से उनके सबसे यादगार टेस्ट मैच के बारे में पूछेंगे तो मुझे यकीन है कि वो कोलकाता टेस्ट सबसे टॉप पर आएगा। फॉलोआन के बाद भी वीवीए लक्ष्मण 280, राहुल द्रविड़ 180 रन बनाए, भारत ने कुछ सौ की बढ़त के बाद पारी घोषित की और उनके पास हमें आउट करने के लिए एक सीजन से कुछ अधिक का वक्त ही था और उन्होंने हमें आउट कर दिया। [Also Read: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को आने लगे हैं भारतीय क्रिकेटरों के सपने, कही मामला गड़बड़ तो नहीं?]

पोंटिंग ने कहा कि यह हमारा सबसे गौरवान्वित लम्हा नहीं था लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए यह सबसे गौरवान्वित लम्हा निश्चित रूप से था। उसके बाद चेन्नई टेस्ट में जीत हासिल कर उन्होंने सीरीज जीत ली। यादगार सीरीज थी। ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में 10 विकेट से भारत का हराया था, लेकिन मेजबान टीम ने कोलकाता में शानदार वापसी की और चेन्नई टेस्ट जीतने के साथ सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। यह सीरीज कोलकाता में लक्ष्मण के 281 रनों की पारी के लिए याद किया जाएगा जब उन्होंने द्रविड़ के साथ फॉलोआन के बाद पूरे दिन बल्लेबाजी की थी।

हाल ही में पोंटिंग ने हरभजन सिंह के बारे में एक बयान देकर सुर्खियां बटोरी थी। पोंटिंग ने कहा था कि हरभजन सिंह अभी भी उनके सपने में आते हैं। इससे पहले भी शेन वार्न ने सचिन तेंदुलकर के लिए इसी तरह का बयान दिया था।

 

TRENDING NOW