×

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को आने लगे हैं भारतीय क्रिकेटरों के सपने, कही मामला गड़बड़ तो नहीं?

ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को हुआ क्या है, कभी उनके सपने में सचिन तेंदुलकर आते हैं तो कभी हरभजन आते हैं, इसी पर एक व्यंगात्मक टिप्पणी

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - September 6, 2016 5:50 PM IST

सचिन- वार्न और पोंटिंग- हरभजन की मैदानी जंग क्रिकेट जगत में काफी लंबे समय तक सुर्खियों में रही © Getty Images
सचिन- वार्न और पोंटिंग- हरभजन की मैदानी जंग क्रिकेट जगत में काफी लंबे समय तक सुर्खियों में रही © Getty Images

आपने बॉलीवुड का मशहूर गाना ‘सपने में मिलती है, ओ कुड़ी मेरे सपने में मिलती है’ तो सुना ही होगा। आम लोगों पर ये गाना बिल्कुल बराबर बैठता है, क्योंकि लोग अक्सर किसी खूबसूरत हसीना का ख्वाब देखते हैं। मगर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को ना जाने क्या हो गया है, उनके सपनों में हसीनाए नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी आने लगे हैं। चलो ये तो समझ में आता है कि कंगारू क्रिकेटरों को बॉलीवुड का गाना नहीं समझ आया होगा, लेकिन खूबसूरत लड़कियां ऑस्ट्रेलिया में भी बहुत हैं तो आखिर में ये खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के सपने क्यों देखने लगे हैं?

अब बात करें दुनिया के विख्यात लेग स्पिनर रह चुके शेन वार्न की तो लेग स्पिन के साथ साथ से उनके सेक्स स्कैंडल के लिए भी जाना जाता है, लेकिन ये भाई साहब भी अपने सपने उन हसीनाओं की बजाए सचिन तेंदुलकर को देख चुके हैं। ये कहानी भी अभी की नहीं है ये तो लगभग दो दशक पुरानी बात है। अब इसी कड़ी में दूसरा नाम जुड़ गया है दुनिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग का। अब ये महोदय मैदान पर तो बहुत हवाबाजी करते दिखाई देते थे। कभी बल्ले से करामात करते थे तो कभी अपनी जुबान से हवा निकालते थे, लेकिन आखिर में इनको भी एक भारतीय क्रिकेटर से हार माननी पड़ी। ये कोई और नहीं बल्कि इनके जानी दुश्मन हरभजन सिंह हैं। [Also Read: तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले बल्लेबाज]

मैदान पर तो दोनों एक दूसरे से ऐसे लड़ते थे जैसे मानों एक दूसरे को कच्चा चबा जाए, लेकिन भाई मामला यहां पर भी गड़बड़ निकल गया। पोंटिंग को भी सपने में हरभजन दिखाई देने लगे! चलो ये मान लिया कि उस समय हरभजन से पंगे लेते थे इसलिए ये सब हुआ, लेकिन पोंटिंग तो कह रहे थे कि अभी भी हरभजन उनके सपने में आते हैं। तो पोंटिंग महोदय जरा ये भी बता दो कि आपके सपने में हरभजन अभी भी गेंद वाली गुगली फेंकते हैं या आप कुछ और ही कल्पना करते हैं।

सबसे बड़ी बात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सपने में भी वेराइटी चाहिए। पहले भाई शेन वार्न के सपने में छोटी हाइट वाले सचिन तेंदुलकर आए तो रिकी पोंटिंग साहब का दिल बड़े बड़े बालों वाले सरदार हरभजन सिंह पर आ गए। अब कहीं ऐसा ना हो कि कोई कंगारू क्रिकेटर ये बोल दे कि सुरेश रैना उनके सपने में उछल कूद करते नजर आते हैं।  [Also Read: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज]

TRENDING NOW

अब तो ऑस्ट्रेलिया वाली हसिनाओं से ही निवेदन करनी पड़ेगी की जरा अपने इन खिलाड़ियों को संभाले, वरना कही से सपने में कुछ अनर्थ ना कर दें, क्योंकि मुझे तो चिंता होने लगी है कि अगर सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के सपनों में भारतीय क्रिकेटर ही आने लगे तो हमारा तो जो होगा वो होगा, वहां की खूबसूरत हसिनाओं का क्या होगा। क्योंकि भाई हम भारतीय अपनी महिलाओं की सुरक्षा भले ना कर पाएं, लेकिन दूसरे कि महिलाओं का बहुत ध्यान रखते हैं!