×

रिकी पोटिंग ने ओली रॉबिन्सन को दिखाया आइना, मैथ्यू हेडन और इयान हीली भी भड़के

पोटिंग ने कहा कि वह जल्‍दी ही इस बात को सीख जाएगा कि यदि आप एशेज सीरीज में ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटरों से 'बात करने' जा रहे हैं तो फिर आपको अपने आप को इसके अनुसार सक्षम बनाने की जरूरत है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - June 22, 2023 3:44 PM IST

पहले एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को 141 के स्कोर पर आउट करने के बाद छींटाकशी करने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज ओली रॉबिनसन की आलोचना हो रही है. रिकी पोटिंग सहित ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर्स ने उन पर निशाना साधा है. पोटिंग ने कहा कि रॉबिन्‍सन को एशेज के इतिहास पर ध्यान नहीं देना चाहिए, उनके लिए बेहतर यही होगा कि वे अपने गेंदबाजी प्रदर्शन पर फोकस करें.

बता दें कि ओली रॉबिन्सन ने उस्मान ख्वाजा का विकेट लेने के बाद उन्हें गाली दी थी और बाद में इसे सही ठहराते हुए कहा था कि रिकी पोटिंग भी ऐसा किया करते थे. ओली रॉबिन्सन के इस बयान पर रिएक्ट करते हुए आईसीसी के रिव्यू पॉडकॉस्ट में रिकी पोटिंग ने कहा कि इस इंग्‍लैंड टीम ने अभी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेला है. उन्‍हें जल्‍दी ही पता लग जाएगा कि एशेज क्रिकेट खेलना और बेहतरीन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलना क्‍या है?, रॉबिन्सन का जिक्र करते हु्ए पोटिंग ने कहा कि उसने पिछले सप्ताह के बाद से यह नहीं सीखा है, तो वह स्‍लो लर्नर है.

पोटिंग ने कहा कि वह जल्‍दी ही इस बात को सीख जाएगा कि यदि आप एशेज सीरीज में ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटरों से ‘बात करने’ जा रहे हैं तो फिर आपको अपने आप को इसके अनुसार सक्षम बनाने की जरूरत है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन को ‘भूलने योग्य ’ क्रिकेटर करार दिया है जबकि पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने तो उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया. मैथ्यू हेडन ने ‘सेन रेडियो’ से कहा कि उसने बताया कि इंग्लैंड का सामना कैसे करना है, पैट कमिंस ने जो रूट को दो छक्के जड़े तब यह दूसरा गेंदबाज (रॉबिनसन) आया , वह याद रखने योग्य भी नहीं है. वहीं इयान हीली ने रॉबिनसन को पहचानने से भी इनकार करते हुए कहा कि कौन है ओली रॉबिनसन.

बता दें कि ओली रॉबिन्‍सन ने ऑस्‍ट्रेलियाई लोअर ऑर्डर को लेकर भी तीखा कमेंट किया था, उनके इस कमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के लोअर ऑर्डर ने दूसरी पारी में पलटवार किया और मैच इंग्लैंड के हाथ से निकल गया.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा