×

AUS vs IND: रिकी पोंटिंग की शुभमन गिल को सलाह, बोले ऑस्ट्रेलिया में कामयाब होना है तो...

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि अगर शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया में कामयाब होना है तो उन्हें खेलने का अपना तरीका बदलना होगा. उन्होंने कहा कि गिल को यहां संभलने की जरूरत है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 24, 2024 2:47 PM IST

मेलबर्न: Ricky Ponting to Shubman Gill- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग शुभमन गिल के खेल के बड़े फैन रहे हैं. हालांकि उनका मानना है कि इस टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने अपने बैटिंग स्टाइल में काफी बदलाव कर लिया है. और यही वजह है कि वह विदेशी दौरों पर रन नहीं बना पा रहे हैं. पोंटिंग लेकिन मानते हैं कि गिल को अपने भीतर आत्मविश्वास पैदा करना होगा.

गिल अंगूठे की चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे. एडिलेड में दूसरे टेस्ट में वह अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके.

इसे भी पढ़ें- रोहित के कॉन्फिडेंस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उठाए सवाल, कहा- ‘वह खुद पर संदेह…’

ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट में वह पहली पारी में जल्दी आउट हो गए लेकिन बाद में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने हाफ सेंचुरी जमाकर मैच ड्रॉ कराया.

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘मुझे उसे खेलते देखना पसंद है. जब आप उसे अच्छी बल्लेबाजी करते देखें तो उसका कोई सानी नहीं है. लेकिन विदेश में उसका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है.’

पोंटिंग ने कहा कि एडिलेड में दूसरे टेस्ट में उन्होंने गिल की तकनीक में काफी बदलाव देखे जिससे उनसे रन नहीं बन पा रहे. उन्होंने कहा ,‘मैने एडीलेड में उसे बल्लेबाजी करते देखा और लगा कि उसने काफी बदलाव कर लिया है. स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी कर रहा था और उसे ऑफ स्टम्प पर पड़ती गेंद पर फ्रंट पैड आगे कर दिया. बोलैंड ने सीधी गेंद पर उसे बोल्ड कर दिया.’

पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि आमूलचूल बदलाव करने की बजाय गिल (Shubman Gill) को अपने आप पर भरोसा करके बल्लेबाजी में सुधार करना चाहिए था.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘उसे अपनी रक्षात्मक तकनीक पर थोड़ा और काम करना होगा ताकि आस्ट्रेलिया में रन बना सके. उसने अपने देश में या दुनिया में हर जगह आक्रामक खेलकर रन बनाये हैं जब वह आउट होने के बारे में नहीं बल्कि रन बनाने के बारे में ही सोचता आया है. उसे उसी मानसिकता के साथ यहां उतरना होगा.’