×

SA vs IND: सीरीज जीतने के लिए भारत को करना होगा यह काम, रिंकू पर होंगी निगाहें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच आज खेला जाएगा. भारत सीरीज में 2-1 से आगे है. आज का मैच जीतकर टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - November 15, 2024 12:07 PM IST

जोहान्सबर्ग: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा और आखिरी मैच आज, शुक्रवार को खेला जाएगा. भारत सीरीज में 2-1 से आगे है. और टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतने पर होगी. भारतीय टीम के लिए रिंकू सिंह को लेकर एक असमंजस है. उनके बैटिंग ऑर्डर और खराब फॉर्म पर टीम जरूर विचार कर रही होगी.

भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने सेंचुरी लगाई हैं. लेकिन इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया है. भारत को 3-1 से सीरीज से जीतने के लिए बल्लेबाजों को अहम भूमिका निभानी होगी.

वॉन्डर्स के मैदान पर भारत के लिए यादगार रहा है. यहीं भारत ने 2007 में पाकिस्तान को हराकर पहला टी20 विश्व कप जीता था. एक साल पहले पिछली टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि जोहान्सबर्ग के इसी मैदान पर भारत को 2003 के वर्ल्ड कप के फाइनल में हार मिली थी.

सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने 16 में से 13 मैच जीते हैं. और इस बार भी वह सीरीज जीतकर लौटना चाहेंगे. पिछली बार सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी चूंकि एक मैच बारिश की भेंट हो गया था.

टी20 क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार रिंकू सिंह का फॉर्म भी चिंता का सबब है जो पिछले कुछ महीने से अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि छठे या सातवें नंबर पर उतरने से वह सहज होकर खेल नहीं पा रहे हैं.

भारत में अगला टी20 विश्व कप 2026 में है और सूर्यकुमार के पास रिंकू में आत्मविश्वास भरकर उनके प्रदर्शन को ढर्रे पर लाने का पूरा समय है. स्पष्टता के अभाव में उनके जैसे हुनरमंद क्रिकेटर को खोने का जोखिम भारतीय टीम नहीं उठा सकती. मौजूदा सीरीज में रिंकू दो मैचों में छठे और एक मैच में सातवें नंबर पर उतरे और 28 रन ही बना सके.

निचले क्रम पर उतरने से 11, 9 या आठ का स्कोर चिंता का विषय नहीं है लेकिन असल चिंता इस बात की है कि इसके लिए उन्होंने कुल 34 गेंदें खेल डाली. IPL के दौरान भी रिंकू को 15 मैचों में कुल 113 गेंद ही खेलने को मिली थी यानी प्रति मैच 7.5 गेंद.

एक फिनिशर के तौर पर रिंकू को हर पारी में करीब दस ही गेंद मिल सकती है. इससे शायद उनके आत्मविश्वास पर असर पड़ा है क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह आक्रामक खेलें या सहायक की भूमिका में रहें.

रिंकू ने अधिकांश समय पांचवें नंबर पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन जब संजू सैमसन सलामी बल्लेबाज के तौर पर और तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर उतर रहे हैं तो रिंकू को हार्दिक पंड्या से पहले उतारना कठिन है. टीम प्रबंधन को इस मसले का तुरंत हल निकालना होगा.

भारत ने अपने 15 में से 12 खिलाड़ियों को पहले तीन मैचों में आजमाया है और अब देखना है कि तेज गेंदबाज यश दयाल या विशाख विजयकुमार को पहला मौका मिलता है या नहीं.

टीमें :

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल.

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।

TRENDING NOW

मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा।